Bijnor News: केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) मिशन 2024 (Mission 2024) को लेकर दो दिवसीय दौरे पर यूपी के बिजनौर रेलवे स्टेशन (BIjnor Railway Station) पर पहुंचे जहां बीजेपी (BJP) का कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रेल मंत्री (Rail Minister) ने यहां रेलवे परिसर की साफ सफाई और व्यवस्था का जायजा लिया. जिससे वो बेहद खुश नजर आए और उन्होंने रेलवे कर्मचारियों की तारीफ भी की. इसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए जहां उन्होंने मोदी सरकार (Modi Government) की जमकर तारीफ की और कई योजनाओं का भी जिक्र किया. 


मिशन 2024 के लिए बिजनौर पहुंचे रेलमंत्री
मिशन 2024 को लेकर दो दिवसीय दौरे के लिए निकले केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सबसे पहले बिजनौर के रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी संबंधित चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. रेल मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने देश को एक मजबूत लीडरशिप देने का काम किया है. साथ ही साथ आईआरसीटीसी द्वारा डाटा बेचने के मामले में उन्होंने कहा कि अभी डाटा बेचने का रेलवे का कोई भी प्लान नहीं है.


बीजेपी कार्यकर्ताओं से की बात


अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा गांव तक सभी बेसिक सुविधाओं को पहुंचाने के लिए बहुत सारी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है. बीएसएनल को पिछली सरकारों ने पूरी तरीके से खत्म कर दिया था. जबकि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक बार फिर से बीएसएनएल को 1 लाख 64000 करोड़ का पैकेज देने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया गया. जिसके निजी टेलीकॉम कंपनियों के सामने बीएसएनल एक बार फिर से उभर कर सामने आ रहा है. 


Watch: पूर्व मंत्री का दावा- 'अखिलेश यादव चाहें तो 15 दिन में गिर जाएगी योगी सरकार, BJP के 150 विधायक नाराज'


केन्द्र की योजनाओं के बारे में बताया


रेलमंत्री ने कहा कि जन जन का विश्वास ही तो है जिसमें लगातार पीएम मोदी द्वारा जनहित में कार्यो को करके जन-जन तक पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है. साथ ही बिजनौर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही दिल्ली हस्तिनापुर बिजनौर रेल लाइन का सर्वे कराकर बिजनौर जिले को दिल्ली से जोड़ने का काम किया जाएगा.  


ये भी पढ़ें-