Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर से बीजेपी विधायक (BJP MLA) विक्रम सैनी (Vikram Saini) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पैदल यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो अपनी पार्टी को ही पैदल कर दिया है वो अपनी पार्टी के लिए अपशगुन हैं. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पीएफआई (PFI Ban) पर लगे बैन और मदरसों के सर्वे को लेकर भी खुलकर बात की. बीजेपी विधायक ने कहा कि जो भी मदरसे (Madrasa Survey) फर्जी तरीके से चल रहे हैं उन्हें बंद होना चाहिए. पीएफआई पर लगे बैन से ये साफ हो गया है कि जो भी देश को तोड़ने की कोशिश करेगा उन पर लगाम कसी जाएगी. 


राहुल गांधी की पैदल यात्रा पर कसा तंज


लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही हैं. जिसके लेकर पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. राहुल गांधी खुद रोजाना कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. इसके साथ ही जगह-जगह जनसभाएं और प्रबुद्ध वर्ग से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं दूसरी कांग्रेस की ये यात्रा लगातार बीजेपी नेताओं के निशाने पर भी है. इस कड़ी में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने राहुल गांधी की पैदल यात्रा को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल ने अपनी पार्टी को ही पैदल कर दिया है. वो अपनी पार्टी के लिए अपशगुन हैं. उनकी इस यात्रा से भी अब कुछ नहीं होने वाला है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सर्वमान्य नेता है.


Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर, CCU में चल रहा इलाज, दुआओं का दौर जारी 


पीएफआई पर लगे बैन को लेकर ये कहा
बीजेपी विधायक से जब मदरसों के सर्वे और पीएफआई को लेकर सवाल किया गया तो भी उन्होंने जमकर भड़ास निकाली. विक्रम सैनी ने कहा कि जो मदरसे फर्जी हैं जो मान्यता प्राप्त नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री जी चाहेंगे ऐसे मदरसे बंद होंगे तो कोई भी संस्था हो, उसमें मदरसे हो, चाहे स्कूल हों,  या क्लीनिक हों, जो फर्जी तरीके से चल रहे हैं सब बंद होने चाहिए. 


पीएफआई पर लगे बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए विकर्म सैनी ने कहा कि पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई चल रही है और सुरक्षा एजेंसियों ने ये साबित भी कर दिया है कि ये आतंकवादी संगठन है. जो देश में तोड़फोड़ करना चाहते हैं पत्थरबाजी कराते रहते हैं तो इनपर लगाम लगेगी. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: गरबा को लेकर सपा सांसद एसटी हसन का विवादित बयान, कहा- 'बहन-बेटियों की नुमाइश क्यों'