BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh: कैसरगंज (Kaisarganj) से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता है कि वो खुद को इस देश का राजकुमार समझते हैं. ईडी (ED) ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए. वो देश के संविधान को चैलेंज करते हैं.  उनको ये नहीं पता था कि एक दिन उनको ईडी बुलाएगी तो उन्हें जाना पड़ेगा. इस मौके पर बीजेपी सांसद ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) की भी तारीफ की और कहा कि ये सबसे अच्छी योजना है.


अग्निपथ योजना की तारीफ में कही ये बात


बीजेपी सांसद ने अग्निपथ योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे मिलती-जुलती योजना इजराइल और रूस में भी चल रही है फर्क इतना है कि यहां पर ट्रेनिंग के बाद पैसा देना पड़ता है लेकिन वहां पर ट्रेनिंग के दौरान पैसा नहीं मिलता है और हर नागरिक को ट्रेनिंग लेना अनिवार्य होता है. उन्होंने कहा कि जो लोग अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं ये वही लोग है जो किसान आंदोलन और शाहीन बाग के पीछे थे. जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और कोरोना वैक्सीन पर सवाल खड़े किए थे. 


Rampur By Polls: रामपुर में वोटिंग से पहले आजम खान का बड़ा आरोप, कहा- थानों में ले जाकर लोगों को पीटा


बीजेपी सांसद का राहुल गांधी पर हमला


बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी खुद को देश का राजकुमार समझते हैं. ईडी या सीबीआई बुलाए तो ये उन्हें मंजूर नहीं है. एक तरीके से ईडी के बुलाने पर जो उनके समर्थक जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं वो कहीं न कहीं भारत की संवैधानिक व्यवस्था को चैलेंज करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि ये भी दिन आएगा कि उनको ईडी बुलाएगा और उनको जाना पड़ेगा. इसलिए उनको बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है. 

ये भी पढ़ें-