Gonda News: यूपी के कैसरगंज के बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) रविवार को गोंडा के अंबेडकर चौराहे के पास नवनिर्मित एक जिम सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे. जिम सेंटर का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी सांसद ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) पर बोलते हुए कहा कि यह क्रूरतम हत्या है और इसमें कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस घटना से आहत है और ऐसी घटनाओं को कानून बनाकर नहीं रोका जा सकता. 


हमें चिंतन करने की जरूरत है, माता-पिता को चाहिए कि वह देखें कि उनका बच्चा किसके साथ उठता बैठता है, केवल बच्चा पैदा कर देने से काम नहीं होता है, उनको अच्छे स्कूल में एडमिशन कराने की भी जरूरत होती है. हमें अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए. श्रद्धा मर्डर केस पर उन्होंने कहा कि इससे पूरा देश आहत है और इसमें सरकार कठोरतम कार्रवाई करेगी.


गन्ना किसानों को समय से नहीं हो रहा भुगतान
उन्होंने सरकार के विज्ञापन भी सवालिया निशान खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि गोंडा में दो चीनी मिलों का पिछला गन्ना भुगतान बकाया है. उन्होंने कहा कि मंडल की दो चीनी मिल बजाज व चिलवरिया मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया है. सरकार के पेमेंट के विज्ञापन पर क्षेत्र के किसान हंसते हैं और सवाल उठाते हैं.


राहुल गांधी को कोई सीरियस नहीं लेता
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कोई सीरियस नहीं लेता. बीजेपी नेता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का चुनाव बीत गया, गुजरात का चुनाव हो रहा है और दिल्ली का चुनाव आने वाला है और राहुल गांधी केवल भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं सपा परिवार पर उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव का परिवार जुड़ रहा है तो यह अच्छी बात है. मैं तो चाहूंगा कि परिवार जुड़े क्योंकि विपक्ष भी मजबूत होना चाहिये. चुनाव में बीजेपी को चुनौती है तो ये सही है, परिवार के एक होने से उनका फायदा होगा लेकिन हम मैनपुरी और रामपुर का उपचुनाव जीते रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- इंसान नहीं राक्षस है आफताब, ये सब सुनकर रूह कांप गई