PFI Ban: आजमगढ़ (Azamgarh) से बीजेपी (BJP) के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav NIrahua) ने केन्द्र सरकार द्वारा पीएफआई यानि पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत किया है. निरहुआ ने कहा कि सरकार देशहित के लिए जो फैसला उपयोगी होगा वो लेने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. वहीं उन्होंने सपा अध्यक्ष के बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें ने उन्होंने कहा था कि बीजेपी का मुकाबला सिर्फ सपा कर सकती है.


पीएफआई पर बैन के फैसले का स्वागत


बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर निशाना साधा और कहा कि इसलिए वो लोग विपक्ष में हैं और विपक्ष में ही रहेंगे. अब विपक्ष को जनता मौका नहीं देगी. आज देश की जनता चाहती है कि देशहित में काम हो. बीजेपी सांसद आजमगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. उनके साथ भोजपुरी फिल्मों को एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी मौजूद थी. इस मौके पर उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव पर भी तीखे हमले किए.  
पीएफआई बैन पर सपा सांसद बर्क बोले- 'PFI की कोई देश विरोधी गतिविधि नहीं देखी, मुसलमानों के साथ खड़ी रहती है'


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर साधा निशाना
दिनेश लाल यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर भी हमला किया जिसमें उन्होंने ये कहा कि बीजेपी का मुकाबला सिर्फ सपा कर सकती है. बीजेपी सांसद ने कहा कि वो पहले अपने घर में लड़ ले उसके बाद हमसे लड़ने आएं. अखिलेश यादव के घर की लड़ाई ही खत्म नहीं हो रही है. भाजपा सरकार सारे काम प्राथमिकता के आधार पर कर रही है. जिले में विकास कार्यों पर भाजपा सांसद का कहना है कि सारे काम प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे हैं, उन्हें शुरू किया जाएगा.


बीजेपी सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन परियोजनाओं का शुभारम्भ किया उन पर काम शुरू हो गया है. एयरपोर्ट के सवाल पर कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है. डोमेस्टिक एयरपोर्ट का शुभारंभ जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी करेंगे. 


ये भी पढ़ें-