Azamgarh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) में आरएसएस (RSS) के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) ने कहा कि, आरएसएस देश के लिए समर्पित संगठन है. उन्होंने कहा कि मैं भी आरएसएस की शाखा में जाता रहा हूं और हम सबको देश के लिए काम करना चाहिए.


आजमगढ़ हवाई अड्डे से उड़ान ना शुरू हो पाने के सवाल पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा, "हम तो आजमगढ़ से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के जरिए उड़ान शुरू कराना चाहते हैं, लेकिन सपा के लोग उस में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "मैं यहां से हवाई सेवा शुरू करवाने किए कई विमान कंपनियों के पास गया. मैंने उनसे अनुरोध किया कि आजमगढ़ से हवाई सेवा शुरू करें, लेकिन उनका कहना है कि घरेलू हवाई सेवा शुरू करने के लिए भी यह हवाई अड्डा पर्याप्त नहीं है."


हवाई अड्डा बनते ही किसानों ने शुरू कर दिया था विरोध- निरहुआ
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद निरहुआ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस हवाई अड्डे का निर्माण अखिलेश यावद ने इसलिए करवाया था ताकि वह अपना हेलीकॉप्टर उतार सकें. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनेगा इसके लिए हम दृढ़ संकल्प हैं. पिछली बार निर्माण की प्रक्रिया शुरू होते ही किसानों द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया था, जिसके बाद मैंने मुख्यमंत्री जी से कहा कि अभी इसको रोक दिया जाए जिससे कि किसानों को बाधा ना उत्पन्न हो.


सपा के लोग नहीं चाहते हैं कि अच्छी सड़कें बने- निरहुआ


सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने हवाई अड्डा बनवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि, केंद्रीय विमानन मंत्रालय से बातचीत करके आजमगढ़ हवाई अड्डे को किसी दूसरे स्थान पर बनाने की बात करेंगे. इससे हवाई अड्डा भी बन जाएगा और किसानों का नुकसान भी नहीं होगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हम लोग आजमगढ़ के विकास के लिए चिंतित हैं, इसी कड़ी में पूर्वांचल एक्सप्रेस भी आजमगढ़ को समर्पित किया गया. सपा पर आरोप लगाते हुए निरहुआ ने कहा कि सपा के लोग नहीं चाहते हैं कि अच्छी सड़कें बने. उनकी सोच है कि अच्छी सड़क बनेगी तो लोग गाड़ी से भैंस को धक्का देकर भाग जाएंगे. 


ये भी पढ़ें: Wrestler Protest: यौन शोषण के आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह बोले- 'कभी गम और कभी पिया जाता है जहर'