Ravi Kishan on Gyanvapi Row: रविकिशन बोले- ज्ञानवापी से मिली तस्वीरों ने बयां कर दिया सब कुछ, हमारा इतिहास पता चलता है
Gyanvapi Row: रविकिशन ने कहा कि मुझे न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है. पुरानी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग पंडित बैठे हैं और पूजा कर रहे हैं.
Ravi Kishan Speaks on Gyanvapi Row: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रविकिशन (Ravi Kishan) ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) में दर्शन किया. इसी के साथ रवि किशन ने ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) विवाद पर कहा है कि सर्वे के बाद सब कुछ स्पष्ट हो गया है. पुरानी तस्वीर में एक पुजारी बैठा और पूजा करता दिख रहा है.
''महादेव इधर हैं तो नंदी किसको देख रहे''
ज्ञानवापी विवाद पर रविकिशन ने मीडिया से कहा, ''मैं कई वर्षों से मंदिर जाता रहा. मुझे खराब महसूस हुआ करता था कि क्यों महादेव इधर हैं जबकि नंदी कहीं और देख रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''सर्वेक्षण की उपलब्धियों की रिपोर्ट जब सामने आई तो सब स्पष्ट हो गया. मामला अदालत में है, ज्यादा कुछ बोलना गलत होगा.'' रविकिशन ने आगे कहा, ''मुझे न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है. पुरानी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग पंडित बैठे हैं और पूजा कर रहे हैं. हमारा एक इतिहास है.''
बता दें कि हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने दावा किया है कि ज्ञानवापी मस्जिद में किए गए सर्वेक्षण में जो शिवलिंग कुए के अंदर मिला, नंदी का मुंह उसी की तरफ है.
याचिकाकर्ताओं की मांग- मस्जिद में मिले शिवलिंग तक बने रास्ता
मामले की पांच महिला याचिकाकर्ताओं ने एक नया प्रार्थनापत्र वकील विष्णु जैन के माध्यम से दिया है, जिसमें मांग की गई है कि नंदी के सामने वाली अस्थाई दीवार हटाई जाए और वहां से शिवलिंग तक रास्ता बनाया जाए. यह वही शिवलिंग है जिसके बारे में मस्जिद परिसर में चले सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया है.
वहीं, मस्जिद समिति ने कहा है कि जिस शिवलिंग के बारे में दावा किया जा रहा है उसे लेकर अभी कुछ साबित नहीं हुआ है. बता दें कि ज्ञानवापी मामले की सुनवाई वाराणसी की जिला अदालत में चल रही है. मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होनी है. ज्ञानवापी को लेकर और भी कई याचिकाएं अदालत में दाखिल की जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-