Mainpuri By-election: सपा संरक्षक मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है. जिसे लेकर कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने तंज कसा है. बीजेपी सांसद ने कहा कि सपा ने अपने मूल चरित्र के हिसाब से ही मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव को उम्मीदवार घोषित किया है. अब एक ही परिवार को सब कुछ मिलेगा.
बीजेपी सांसद ने कसा तंज
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का निर्माण समाजवाद के लिए हुआ था. लेकिन जब पार्टी अस्तित्व में आई तो यह पार्टी जातिवादी हो गई. जातिवाद से विस्तार हुआ तो ये परिवारवादी हो गई. यानि एक ही परिवार को सब कुछ मिलेगा. बेटा मुख्यमंत्री, भाई कैबिनेट मंत्री, एक भाई राज्यसभा सांसद, भतीजा सांसद, बहू सांसद, विधायक सब घर में हो गए.
'मुलायम की विरासत डिंपल यादव को दी'