BJP News Office In Raebareli: यूपी के रायबरेली (Raebareli) में एक लंबे इंतजार के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं (BJP Workers) को अब उनका अपना नया दफ्तर मिल गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज गोरखपुर (Gorakhpur) से वर्चुअली इस कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Patahk) भी मौजूद थे. डिप्टी सीएम ने जनता को संबोधित करने के बाद कार्यालय को कार्यकर्ताओं के हवाले कर दिया. महाराजगंज रोड पर बीजेपी के इस भव्य कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. 

 

रायबरेली में बीजेपी के नए दफ्तर का उद्घाटन

त्रिपुला चौराहे से महाराजगंज रोड पर बने बीजेपी के भव्य कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया, तो वही कार्यालय पर सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा और बृजेश पाठक ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए इसे बीजेपी का ऑफिस नहीं बल्कि कार्यालय कहा. उन्होंने कहा कि ऑफिस का समय सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक होता है जबकि कार्यालय के दरवाजे 24 घंटे खुले रहते हैं. इस अवसर पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वर्तमान व पूर्व विधायक मौजूद रहे.   

 

डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

इस कार्यक्रम में बृजेश पाठक के साथ दिनेश प्रताप सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने भी शिरकत की. दिनेश प्रताप सिंह ने सुबह ही कार्यालय परिसर को शुद्ध बनाने के लिए हवन पूजन किया था. बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा हमारी सरकार गरीबों व नौजवानों के लिए काम कर रही हैं. मुफ्त में राशन देकर उन लोगों को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है. लॉ एंड ऑर्डर प्रदेश में सबसे मजबूत स्थिति में है. 

 


बीजेपी कार्यकर्ताओं के हवाले नया कार्यालय

डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब ये कार्यालय आप लोगों के हवाले हैं. यहीं से अब सारी गतिविधियां संपन्न होगी. देश-प्रदेश व रायबरेली के इतिहास की जानकारी के लिए लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है. सभी भौतिक सुखों से परिपूर्ण इस कार्यालय के उद्घाटन के समय सदर विधायक अदिति सिंह, पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, रामलाल अकेला, आशा किशोर निर्मल, किरन सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे.

 

ये भी पढ़ें-