Jayant Chaudhary Vs Bhupendra Chaudhary : आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है जिस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने तंज कसा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जैसी जानकारी मुझे है, जिनको 2 साल से अधिक सजा होती उनकी सदस्यता जाने का प्रावधान है. जयंत चौधरी तो बड़े नेता हैं पढ़े-लिखे भी हैं. लगता है उन्हें किसी ने सही जानकारी नहीं दी है.


भूपेन्द्र चौधरी ने जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान को ज्यादा सजा हुई है इसलिए उनकी सदस्यता गई. ये अदालत का निर्णय है, जैसी करनी वैसी भरनी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी को भी आडे़ हाथों लिया. सपा के शपथ पत्र भरवाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ये ट्रेंड बन गया है. चुनाव हारने के बाद बहाना ढूंढते हैं. असली मुद्दों पर नहीं जाते हैं, प्रलाप करना शुरू कर दिया. चुनाव के परिणाम की उन्हें जानकारी है. मेरा उनसे निवेदन है शालीनता से अपनी बात जनता के बीच में कहें और जनता का विश्वास हासिल करें. सपा बड़ी पार्टी है वह सरकार में भी रहे हैं लेकिन जनता के फैसले को स्वीकार करके उन्हें आगे बढ़ना चाहिए रोने-गाने से कुछ नहीं होगा. 

निकाय चुनाव को लेकर कही ये बात
भूपेन्द्र चौधरी ने यूपी नगर निकाय चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी हर चुनाव को पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ लड़ती है, नगर निकाय के चुनाव भी बहुत महत्वपूर्ण चुनाव हैं, बीजेपी के लिए नगरी क्षेत्र बेहतर परिणाम देने वाले रहे हैं. पिछली बार भी हमने बेहतर परिणाम दिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का गोला में बीजेपी को लेकर रिस्पांस है, हमारी उपस्थिति है लोगों का विश्वास है. समाजवादी पार्टी में ट्विटर बाजी शुरू हो गई है. उन्होंने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है. इस सब विषय का आभास सपा को है जो हार रही है. 


ये भी पढ़ें- Shamli Dengue: शामली के एक ही गांव में डेंगू से 10 लोगों की मौत, 80 फीसदी लोग अभी भी बीमार