UP Politics: यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. भूपेन्द्र चौधरी ने बुधवार को सपा के विरोध प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि सपा का अंदरूनी टकराव ही उनकी सबसे बड़ी मुश्किल है. दिल्ली (Delhi) में चाचा से आजम खान (Azam Khan) ने मुलाकात की है. उनके जो गठबंधन के साथी है उनकी हालत क्या है? उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव न तो परिवार को संभाल पा रहे हैं ना पार्टी को और ना ही अपने गठबंधन के साथियों को ही संभाल पा रहे हैं.
अखिलेश यादव पर बरसे भूपेंद्र चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन दिनों समाजवादी पार्टी में जो संकट चल रहा है उससे ध्यान हटाने के लिए ही अखिलेश यादव इस तरह के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा का इतिहास अराजकता का है जिसे दोहराने की कोशिश वो कर रहे हैं. उन्हें अपने परिवार, गठबंधन को संभालना चाहिए, इस पर विचार करना चाहिए. भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि वो अपनी पार्टी और परिवार को तो संभाल नहीं पा रहे और इन विषयों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए प्रदेश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश में कानून का राज है सरकार उसी के हिसाब से कार्रवाई कर रही है.
अखिलेश यादव पर लगाया ये आरोप
भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सबसे सशक्त माध्यम विधानसभा सत्र होता है. चुने हुए जनप्रतिनिधि इसके माध्यम से जनता के विषय को उठा सकते हैं, सरकार का ध्यान आकर्षण कर सकते हैं. अभी विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा है लेकिन 19 सितंबर से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. वो अपनी बात को वहां पर प्रभावशाली तरीके से रख सकते हैं, जनता से जुड़े तमाम विषयों को वहां पर उठा सकते हैं. उन्हें विधानसभा में जाने के लिए नहीं रोका गया है, ये सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: पार्टी में बगावत के बाद अखिलेश यादव पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, कहा- हैसियत बता दूंगा