UP News: स्वतंत्र देव सिंह का विधान परिषद के नेता सदन पद से इस्तीफा, केशव प्रसाद मौर्य को मिली जिम्मेदारी
UP Politics: यूपी विधान परिषद में सदन के नेता स्वतंत्र देव सिंह ने नेता सदन के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद अब केशव प्रसाद मौर्य को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
UP BJP Politics: उत्तर प्रदेश बीजेपी (BJP) से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. यूपी विधान परिषद में सदन के नेता स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने नेता सदन के पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वतंत्र देव ने इस्तीफे के पीछे अपनी व्यस्तताओं को वजह बताया है. उन्हें हाल ही में कैबिनेट मंत्री और विधान परिषद का नेता सदन मनोनीत किया गया था. स्वतंत्र देव के इस्तीफे के बाद ये बड़ी जिम्मेदारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को दी गई है.
केशव प्रसाद मौर्य को मिली बड़ी जिम्मेदारी
यूपी विधान परिषद के अध्यक्ष के एम सिंह ने स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने यूपी विधान परिषद में सदन के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी व्यस्तताओं की वजह से ये इस्तीफा दिया है. उनके बाद अब ये जिम्मेदारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दी गई है. केशव मौर्य को विधानपरिषद में सदन का नेता बनाया गया है. वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्र देव सिंह के अचानक इस्तीफा देने की वजह से सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें लगना भी शुरू हो गई हैं.
स्वतंत्र देव ने ट्वीट कर दी बधाई
वहीं दूसरी तरफ केशव प्रसाद मौर्य को ये जिम्मेदारी दिए जाने के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने खुशी जताई और उन्होंने बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा "उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी को विधान परिषद में नेता सदन बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं."
UP Politics: बिहार के सियासी घटनाक्रम का यूपी में क्या हो सकता है असर? यहां समझें
स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी में कई अहम जिम्मेदारियों को निभाया है. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई, जिसके बाद उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. योगी 2.0 में भी बीजेपी की ओर से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कैबिनेट मंत्री बनाया गया. योगी सरकार में वो जलशक्ति मंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-