UP Politics: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का सपा पर तंज, अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्या पर साधा निशाना
UP BJP: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गाजियाबाद धर्मांतरण मुद्दे पर कहा कि सरकार इस मामले की जांच कर रही है, जांच के आधार पर ही दोषियों के विरुद्ध संवैधानिक कार्रवाई जाएगी.
Gonda News: उत्तर प्रदेश बीजेपी (UP BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) संयुक्त मोर्चा सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा (Gonda) पहुंचे. यहां उन्होंने गोंडा के बीजेपी कार्यालय नवनिर्मित स्मृति द्वारका उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने कार्यालय में ही संगठने के नेताओं के साथ बैठक कर 2024 लोकसभा चुनावों (Loksabah Election 2024) की तैयारियों और रणनीतियों पर चर्चा की. लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भूपेंद्र चौधरी लगातार सभी जिलों का भ्रमण पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
गोंडा में मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सपा को अपना रवैया बदलना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने को लेकर लगातार कार्यक्रम कर रही है, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ये एक बड़ा कार्यक्रम हैं. बीजेपी लगातार अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता से डोर टू डोर संवाद कर रही है.
उत्तर की सभी 80 सीटों पर जीतेंगे- भूपेंद्र चौधरी
उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन के माध्यम से जनता से मुलाकात करेंगे, इस अभियान से संबंधित मोर्चा की भूमिका पर भी चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इस कार्यक्रम के माध्यम से संवाद स्थापित करेंगे और पूरी टीम के साथ हम अपने रिपोर्ट कार्ड को लेकर जनता के बीच जाएंगे. केंद्र में एक बार दोबारा माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बने, इसके लिए प्रदेश की जनता से आग्रह करेंगे. भूपेंद्र चौधरी ने दावा किया कि जिस तरह से बीजेपी की स्थिति और संकल्प है उस हिसाब से उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें जीतेंगे.
संजीव जीवा हत्याकांड को लेकर सीएम एक्टिव- भूपेंद्र चौधरी
लखनऊ कोर्ट में संजीव जीवा के हत्याकांड पर बात करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ एक्टिव हैं. मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी एक निश्चित समय अवधि में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, निश्चि तौर पर सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संकल्पित है.
धर्मांतर मुद्दे की सरकार कर रही है जांच- भूपेंद्र चौधरी
सपा पर तंज कसते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा का चरित्र उत्तर प्रदेश जनता जान चुकी है, पिछले 7 महीनों से सपा के सीनियर नेता स्वामी प्रसाद मौर्या लगातार धार्मिक ग्रंथों, मंदिरों, देवी देवताओं और साधू संतों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को सपा नेता की ये बयानबयाजी बताना चाहिए. उन्हें अपने विचार और स्टैंड प्रदेश की जनता को बताना चाहिए. धर्मांतरण के मुद्दे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि गाजियाबाद के घटना की सरकार जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद जो भी कानूनी प्रक्रिया उस आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'समाजवादियों का कोई मुकाबला नहीं, बीजेपी की हालत हो गई खराब'