Har Ghar Tiranga: घरों से आसमान तक नजर आएगा तिरंगा, सोनभद्र में बीजेपी का 1 लाख तिरंगे फहराने का लक्ष्य
Amrit Mahotsav: यूपी के सोनभद्र जनपद में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारियां कर रखी है. बीजेपी ने यहां पर 1 लाख तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है.
Har Ghar Tiranga Campaign: देशभर में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. सरकार ने इस खास मौके के बेहद खास तरीके से मनाने का एलान किया है जिसके तहत देशभर में हर घर तिरंगा फहराने की तैयारी की जा रही है. वहीं यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) जनपद में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने पूरी तैयारियां कर रखी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र में 1 लाख तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए युद्धस्तर पर दिन रात काम किया जा रहा है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की तैयारी
सोनभद्र में बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उनकी तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. कार्यकर्ताओं के साथ वो खुद भी तिरंगे झंडे तैयार कर रहे हैं. उन्हें जनपद में एक लाख तिरंगे फहराने का लक्ष्य रखा है. इन तिरंगों को हर घर पर लगाने के लिए कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तिरंगें को लेकर जो आह्वान किया है उसमें हम सभी जनपदवासी व बीजेपी कार्यकर्ता हिस्सा लेकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे. जिले के हर घर तक झंडा पहुंचाया जाएगा. जिसमें 21 मंडल, 285 शक्ति केन्द्र पर तिरंगा का ध्वजारोहण किया जायेगा.
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जोश
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संपूर्ण देश में राष्ट्रीय ध्वज को लेकर वृहद स्तर पर ध्वजारोहण कराने की पीएम मोदी की मुहिम रंग ला रही है. पीएम मोदी के हर घर तिरंगा आह्वान के बाद सभी जनपदों, घरों, और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण किया जाएगा. घरों के साथ-साथ आसमान में भी तिरंगा लहराता दिखाई देगा. जहां नजर जाएगी वहां तिरंगे का ही नजारा होगा. 15 अगस्त आजादी का अमृत महोत्सव के चलते अब बाजारों में भी व्यवसायी तिरंगा झंडे व इससे जुड़ी चीज़ों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Shrikant Tyagi Arrested: गालीबाज श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ने मेरठ से पकड़ा