UP: औरैया पहुंचे राकेश टिकैत ने दी आंदोलन की चेतावनी, कहा- 'सरकार जल्द किसानों की समस्याओं का करे समाधान'
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कार्यकर्ताओं संग बिहार जानेवाले हैं. उन्होंने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं होने पर भी सवाल उठाए. राकेश टिकैत ने सरकार से सवाल पूछे हैं.
BKU Leader in Auraiya: औरैया पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने राज्य और केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानियों का जल्द से जल्द समाधान नहीं होने पर बड़ा आंदोलन होगा और आंदोलन का सामना करने के लिए सरकार तैयार रहे. राकेश टिकैत ने कार्यकर्ताओं के साथ कल बिहार जाने का एलान किया. उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. बिजली महंगी और खाद नहीं मिलने पर किसान खेती छोड़ने को मजबूर हुए हैं. बिहार सरकार की मंशा है कि जीवन यापन के लिए किसान जमीन बेचकर गरीब हो जाए. राकेश टिकैत ने बिहार के किसानों को समर्थन देने की बात कही.
BKU नेता राकेश टिकैत ने सरकार से पूछा सवाल
राकेश टिकैत ने कहा कि किसान घुटन महसूस कर रहा है. सरकार ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था. किसानों को आय में वृद्धि होने का अभी तक इंतजार है. उन्होंने किसानों की मुख्य समस्या एमएसपी को बताया. राकेश टिकैत ने अनाज की सरकारी खरीद पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल लेने की जगह व्यापारियों से गल्ला खरीदा जाता है. वर्तमान सरकार में सबसे ज्यादा किसानों को परेशानी हो रही है.
किसानों की समस्याओं का कब होगा समाधान?
उन्होंने सरकार से किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने की अपील की. औरैया में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के पदाधिकारियों ने राकेश टिकैत का माला पहना कर अभिनंदन किया. राकेश टिकैत के दौरे की खबर पाकर हाईवे पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हो गए. हाईवे से निकले काफिले का फूल माला से स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में किसान भी राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे हुए थे.
रिपोर्ट- सुमित गुप्ता
Kanpur Dehat: बकरी, भैंस और चूल्हे के साथ पीड़ित परिवार ने डीएम ऑफिस में डाला डेरा, जानिए मामला