Mahoba Farmers Protest: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) ने कबरई-कुन्हेटा मार्ग बनवाए जाने की मांग को लेकर सड़क पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के दावों को फेल बताया. किसानों ने सड़क निर्माण समेत पांच मांगों को लेकर ये धरना दिया था. जिसके बाद एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बात की और उक्त सड़क के जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का आश्वासन देकर किसानों का धरना खत्म कराया. 


सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी सड़कों को 30 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए थे. जिसे देखते हुए महोबा के किसानों ने भी कबरई-कुन्हेटा मार्ग के निर्माण की मांग उठाते हुए सड़क निर्माण कराए जाने के लिए अधिकारियों को ज्ञापन दिया था और चेतावनी दी थी कि अगर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वो धरना प्रदर्शन करेंगे. अंतिम तारीख गुजर जाने के बाद भी जब इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव हरिहर दीक्षित के नेतृत्व में किसान इकट्ठा हुए और सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.


किसानों ने लगाया ये आरोप


किसानों ने अपने धरना प्रदर्शन के दौरान सड़क निर्माण समेत अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर नारेबाजी की. इस बारे में बात करते हुए किसान नेता  रामखिलावन शुक्ला और हरिहर दीक्षित ने कहा कि ये पूरी सड़क उखड़ी पड़ी है. इसको बनवाए जाने को लेकर कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए और चेतावनी दी गई कि अगर इस सड़क को नहीं बनवाया गया तो आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि इस सड़क की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. आए दिन यहां से गुजर रहे ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर हादसे हो जाते हैं. 


एसडीएम ने आश्वासन देकर खत्म कराया धरना


किसानों ने चेतावनी दी कि अगर इस सड़क पर निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा. वहीं किसानों के धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए सड़क निर्माण को लेकर उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही. एसडीएम ने कहा कि अभियान के तहत जिन सड़कों पर गड्ढे थे उन्हें सही किया गया है लेकिन ये तो पूरी सड़क खराब पड़ी है. जिसमें नया निर्माण होना है. इसके लिए पत्राचार किया गया है. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के बाद सड़क पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-  UP Politics: सपा विधायक इरफान सोलंकी का कमिश्नर के सामने सरेंडर, महिला को धमकी देने और उसका घर जलाने का आरोप