UP News: ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- 'माफियाओं की पोषक है सपा, जनता ने इन्हें नकारा'
UP News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो आजमगढ़ जेल में जाकर शराब के कुख्यात माफिया से मिलते हैं. सपा ने अपने चरित्र में बदलाव नहीं किया.
Brajesh Pathak On Akhilesh Yadav: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा के मुखिया आजमगढ़ (Azamgarh) जेल में जाकर शराब के कुख्यात माफिया से मिलते है, इसका मतलब साफ है कि सपा ने अपने चरित्र में परिवर्तन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सपा (SP) माफियाओं की पोषक है, इसलिए यूपी की जनता ने उन्हें नकार दिया है.
ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव पर हमला
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार को बरेली पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी के कार्यालय में निकाय चुनाव को लेकर अहम बैठक की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'सपा गुंडे, माफिया, मवाली, असमाजिक तत्वों की पार्टी है, सपा मुखिया जेल में बंद कुख्यात शराब माफिया से मिलते हैं, उन्होंने अपने चरित्र में कोई बदलाव नहीं किया है. वो माफियाओ की पोषक है, यही वजह से है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है.
राजपथ का कर्तव्य पथ नाम रखने पर कही ये बात
ब्रजेश पाठक ने कहा कि अब कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य दल समाप्त हो चुके है. यूपी की जनता ने 4-4 चुनाव में उन्हें किनारे लगा दिया. वहीं इस दौरान जब उनसे दिल्ली में राजपथ का नाम कर्तव्य पथ रखे जाने पर सवाल किया गया तो बृजेश पाठक ने कहा कि राजपथ के नाम से लगता था कि किसी राजा के यहां जा रहे हैं, मगर अब कर्तव्य पथ नाम रखे जाने से लगता है कि हम अपने कर्तव्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
यूपी को लेकर बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही है. केवल 14 जिले ऐसे हैं जहां अभी मेडिकल कॉलेज की शुरुआत नही हुई है.
ये भी पढ़ें- Watch: अखिलेश यादव ने मायावती पर साधा निशाना, बोले- अपनी ही जेल में कैद हैं बसपा प्रमुख, दिल्ली में बैठा है जेलर