BSP चीफ मायावती ने अकले दम पर गुजरात चुनाव लड़ने के दिए संकेत, तैयारियों की समीक्षा की
UP News: बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी की गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और संकेत दिया कि पार्टी अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी.
![BSP चीफ मायावती ने अकले दम पर गुजरात चुनाव लड़ने के दिए संकेत, तैयारियों की समीक्षा की UP News BSP chief Mayawati reviews preparations for Gujarat elections BSP चीफ मायावती ने अकले दम पर गुजरात चुनाव लड़ने के दिए संकेत, तैयारियों की समीक्षा की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/042ab9edf53a4492525b9a44cfddadb31660221658342448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने गुरुवार को पार्टी की गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और संकेत दिया कि पार्टी ‘‘अकेले दम’’ पर चुनाव मैदान में उतरेगी. लखनऊ में जारी बयान के मुताबिक, मायावती ने कहा कि गुजरात के गरीब, दलित व अन्य उपेक्षित काफी लंबे समय से उपयुक्त सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय का इंतजार कर रहे हैं.
'गुजरात के लोग अच्छे दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे'
मायावती ने कहा कि इस चिंताजनक हालात को संघर्ष और बेहतर चुनावी परिणाम से बदला जा सकता है. बसपा की गुजरात इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मायावती ने कहा कि गुजरात के लोग ‘अच्छे दिन’ का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो बीजेपी के चुनावी वादे से नहीं बल्कि सत्ता में इनकी उचित भागीदारी के बिना असंभव है. पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में मायावती ने गुजरात की राजनीतिक स्थिति और वहां होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी संगठन की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की तथा अपने बलबूते पर चुनाव मैदान में उतरने के संकेत दिये.
'आप भी रेवड़ी बांटने की चाल चल रही'
बसपा प्रमुख ने कहा कि इसके अलावा, गुजरात में प्रवासी मजदूरों की कथित खराब दशा तथा उन पर आए दिन होने वाले शोषण संबंधी केवल कुछ की ही खबरें देश में लोगों तक पहुंच पाती हैं, जिस पर भी बसपा की प्रभावी सक्रियता जरूरी है. उन्होंने कहा कि गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी भी बीजेपी की तरह ही ‘‘रेवड़ी’’ बांटने और अन्य प्रकार के प्रलोभन वाले चुनावी वादों वाली अपनी चाल चल रही है, लेकिन इन सबसे खासकर गरीबों, दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों का कोई भला नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-
Rishabh Pant बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, सीएम धामी बोले- नई पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)