Danish Ali on The Kashmir Files: उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा से BSP सांसद कुंवर दानिश अली ने ‘The Kashmir Files’ पर बैन लगाने की मांग को फिर से दोहराया है. दानिश अली का कहना है कि ये बीजेपी का एक एजेंडा चल रहा है. देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग इस फिल्म का कैंपेन कर रहे हैं. यह देश के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म अधूरे तथ्यों पर बनी है.


सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की फिल्में नफरत फैलाने के सिवा कुछ नहीं हैं. जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वो नाकाबिले बर्दाश्त है. उन्हें वहां दोबारा बसाया जाना चाहिए. उस दौरान पंडितों के अलावा हजारों लोग और भी ऐसे मारे गए, जो कश्मीरी पंडितों को बचा रहे थे. उन्हें भी आतंकवादियों ने भून दिया था, वो आतंकवाद पड़ोसी मुल्क से आया था. यहां पर बीजेपी समर्थित सरकार के जगमोहन गवर्नर थे, आपके पास ही सरकार थी और आपके रहते वहां से कश्मीरी पंडितों को हटाना पड़ा.


अधूरा सच बहुत घातक होता है- दानिश अली
दानिश अली ने कहा कि अब जिस 32 साल की नाइंसाफी की बात हो रही है, उसमें से 14 साल तो बीजेपी की सरकार ही रही है. जो पार्लियामेंट के ऊपर अटैक करने वाले अफजल गुरु को शहीद बताने वालों के साथ आपने सरकार चलाई है. मुफ्ती मोहम्मद साहब को मुख्यमंत्री बनने का सपना मोदी ने पूरा कराया है. महबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री आपने बनाया. अधूरा सच बहुत घातक होता है, कहानी पूरी दिखानी चाहिए


गुजरात विधानसभा चुनाव की रूपरेखा खींची जा रही है
‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्टार कास्ट की योगी आदित्यनाथ के साथ मीटिंग पर बीएसपी सांसद बोले कि जब देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देश के नौजवानों को रोजगार देने की बजाय पूरी सरकार एक फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है, इससे दुर्भाग्य की बात हो नहीं सकती. इस फिल्म से पहले गुजरात फाइल्स बनी थी, जिस पर मोदी ने खुद प्रतिबंध लगाया था. उस वक्त फ्रीडम स्पीच की बात दिमाग में नहीं आई थी अब आपको मेंडेट मिल गया. अब इस नफरत की यूनिवर्सिटी को बंद कीजिए, देश ऐसे आगे नहीं बढ़ पाएगा. सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि सबको पता है गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं, और ये उनकी 2024 की तैयारी है. क्योकि सिर्फ नफरत के सिवाय इनके पास और कुछ तो है नहीं दिखाने के लिए. देश की जनता समझेगी और इसका खामियां सबको भुगतना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें:


Noida Corona Update: नोएडा में इस साल पहली बार सामने आया कोविड का सिर्फ एक नया मामला, जानें- पूरे आंकड़े


Agra News: पैर फिसलने से चंबल नदी में गिरा युवक, बचाने गए तीन दोस्तों की डूबने से हुई मौत