UP News: बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र में बीती 10 जुलाई को हुई कक्षा 2 के मासूम छात्र हर्ष की हत्या कर दी गई थी. जिसका बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr Police) ने आज सनसनीखेज खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें आरोपी मासूम को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहे हैं.
9 जुलाई को हुई थी घटना
बता दें कि बीते 9 जुलाई को हर रोज की तरह कक्षा 2 का छात्र हर्ष अपने S.R इंटरनेशनल स्कूल पढ़ाई के लिए गया था लेकिन शाम को वह अपने घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. अगले दिन 24 घंटे बाद 10 जुलाई को मासूम हर्ष का शव अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र स्थित एक नहर में पड़ा मिला. जिसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने छतारी थाना क्षेत्र में रोड पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया.
छह टीमें लगीं थी जांच में
वहीं एसएसपी श्लोक कुमार मासूम के हत्या के खुलासे को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीम में लगा दी. पुलिस की टीमें सभी तकनीकी माध्यमों का सहारा लेते हुए काम कर रही थी. वहीं पुलिस की जांच में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें हर्ष के स्कूल के ही दसवीं कक्षा के दो नाबालिग छात्र मासूम हर्ष को मोटरसाइकिल पर बीच में बैठा कर ले जाते दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा सामने आया. आरोपियों ने कबूल किया कि उनके द्वारा ही मासूम हर्ष का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव नदी में फेंका गया था.
क्या कहा बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने?
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि छतारी थाना क्षेत्र में एक S.R इंटरनेशनल स्कूल पड़ता है. जहां से एक 7 वर्षीय बालक गायब हुआ था. जिसकी बॉडी अलीगढ़ में मिली थी. इस संबंध में हमारी पुलिस की 6 टीमें घटना पर काम कर रही थी. आज हमारी पुलिस के द्वारा घटना का खुलासा किया गया है. सीसीटीवी चेक करने के बाद यह जानकारी सामने आई है. जिस स्कूल में वह बच्चा पढ़ता था उसी के स्कूल का दसवीं कक्षा का एक छात्र उसके साथ उसके 4 अन्य साथी जो सभी नाबालिक हैं इनमें से एक छात्र का कुछ आर्थिक नुकसान हुआ था. इस छात्र के पेटीएम करते समय किसी गलत अकाउंट में पैसे चले गए थे.
जिसके बाद इन्होंने योजना बनाई की एक छात्र का अपहरण करेंगे और उसके बाद उसके परिवार से फिरौती वसूलेगे. इसके लिए उन्होंने इस घटना अंजाम दिया. उस बच्चे के स्कूल आने के बाद ही सुबह सुबह उसे ये बाइक पर बैठाकर वहां से ले गए. बच्चे द्वारा इनकी पहचान कर ली गई थी. जिसके डर की वजह से इन लोगों ने बच्चों की हत्या कर दी और बॉडी को नहर में डाल दिया. पूछताछ में सभी आरोपियों ने घटना को कबूल कर ली है. वहीं इसमें कुछ महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिनके आधार पर घटना की पुष्टि होती है. कुमार ने कहा कि इन सभी बच्चों को हम जुमीनाईल जस्टिस बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
Rampur News: ट्रक और बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 22 गंभीर रूप से घायल, सीएम योगी ने जताया दुख