Bulandshahr Police Encounter: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में स्वाट टीम और शिकारपुर पुलिस (Shikarpur) की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश घायल हो गए. पुलिस को इनके पास से लूटी गई नकदी, आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक ये बदमाश लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. 

 

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

खबर के मुताबिक मंगलवार की देर रात स्वाट टीम और थाना शिकारपुर पुलिस संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान में जुटी थी. इसी दौरान सूचना मिली कि लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 बदमाश बाइक पर सवार होकर शिकारपुर-जहांगीराबाद रोड पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इनके पास अवैध असलहा भी है. सूचना मिलते ही स्वाट और पुलिस की टीम फौरन हरकत में आ गई और कार्रवाई करते हुए शिकारपुर-जहांगीराबाद रोड पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, तो बदमाश बाइक पर तेज से भागने लगे. 

 

बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग

खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की, इस फायरिंग में दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों के नाम राजेश और मोनू हैं. घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए सीएचसी शिकारपुर में भर्ती कराया है. पुलिस को बदमाशों के कब्जे से अलग-अलग लूट की घटनाओं में लूटे गये 24,500 रुपये, सोने के आभूषण, 2 तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. पकड़े गए बदमाश राजेश का लंबा आपराधिक इतिहास है. राजेश पर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं. 


 


 

पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया

एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी. तभी पुलिस को शिकारपुर से जहांगीराबाद रोड पर काले रंग की मोटरसाइकिल से आते हुए दो संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी उन पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. ये बदमाश शिकार और आसपास के क्षेत्रों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.

 

ये भी पढ़ें-