Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की वर्दी पहने फर्जी दारोगा (Fake Inspector) को गिरफ्तार किया है. दिल्ली (Delhi) का रहने वाला ये युवक दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन कर व्यापारियों पर रौब झाड़कर उनसे अवैध उगाही की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस (Bulandshahr Police) ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.  


बुलंदशहर में फर्जी दारोगा गिरफ्तार


पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन कर खुर्जा में घूम रहा था. ये फर्जी दरोगा दिल्ली के भजनपुरा इलाके का रहने वाला है. इसका नाम शोएब है. आरोपी की दो बहनों की शादी खुर्जा में हुई थी और वो अपने बहनों के घर आया हुआ था. इस दौरान उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी. आरोपी के मुताबिक उसने ये वर्दी दिल्ली से ही खरीदी थी, ताकि वो यहां पर आकर बाजार में अपना रौब दिखा सके. वर्दी का रौब दिखाने के लिए वो पैठ में बकरे खरीदने के लिए गया था.


Bypolls Results 2022: रामपुर की पांच विधानसभा सीटों में से 3 में सपा को मिली बढ़त, लेकिन 2 सीटों में ही BJP ने पलट दी बाजी


व्यापारियों पर रौब झाड़ने की कोशिश
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि आज सुबह जब खुर्जा नगर पुलिस की गश्त चल रही थी, तभी मार्केट में पुलिस की वर्दी पहने एक युवक दिखाई दिया, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं. पुलिस की टीम ने जब उससे पूछताछ की, तो पता चला कि वो फर्जी है और उसने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनी हुई है. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम शोएब बताया है. उसने कहा कि ये वर्दी उसने दिल्ली से खरीदी थी और यहां आकर वो व्यापारियों पर पहुंच जमाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने आरोपी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें-