Bulandshahr News: बुलंदशहर में आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व विधायक हाजी अलीम (Haji Aleem) के घर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की गई. हाजी अलीम के दो बेटे असद और जैद, हत्या व हत्या की कोशिश के मुकदमे में वांछित चल रहे हैं. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश है. दोनों पर पुलिस (Police) की तरफ से 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. प्रशासन के द्वारा इन पर गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए कुर्की की ये कार्रवाई की गई है. 


जानिए क्या है पूरा मामला?


दरअसल पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे असद और जैद पर अपने चाचा और पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी युनूस के काफिले पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. इस हमले में हाजी यूनुस के एक समर्थक की गोली लगने से मौत हो गई थी. इसके अलावा कई समर्थक गोली लगने से घायल हो गए थे. पुलिस इस मामले में हमले में शामिल शार्प शूटरों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि असद और जैद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. दोनों आरोपी भाईयों पर 25-25 हजार रुपये इनाम भी घोषित किया गया है. 


प्रशासन ने कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित सरायधारी मोहल्ले में बीएसपी के पूर्व विधायक मरहूम हाजी अलीम के घर की कुर्की की गई. इस मामले में और ज्यादा जानकारी देते हुए एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि 5 दिसंबर 2021 को पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी युनूस के काफिले पर हमला हुआ था. जिसमें एक खालिद नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 5 से 6 लोग गोली लगने से घायल हुए थे. इस मामले में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. 


एएसपी ने बताया कि इस मामले में कुछ लोग वांछित चल रहे थे. जिसमें हाजी अलीम के दो बेटे भी शामिल थे. दोनों बेटे फरार है जिसके बाद दोनों की प्रॉपर्टी कुर्क की गई है. इनकी संपत्तियां हमारे संज्ञान में आई हैं. इन दोनों को कुर्क किया गया है. प्रॉपर्टी का मूल्यांकन किया जा रहा है ये संपत्तियां करोड़ों की है. 


ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: 'मैनपुरी में यादव और मुस्लिम अधिकारियों को किया जा रहा परेशान', अखिलेश ने फिर लगाए गंभीर आरोप