Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर 18 अक्टूबर को वृहद रोजगार मेला (Job Fair) लगाया जाएगा. इस मेले की शुरुआत सुबह दस बजे से हो हो जाएगी. ये मेला यहां की सदर तहसील में राजकीय कृषि प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जाएगा. इस रोजगार मेले में एनसीआर क्षेत्र की 100 से ज्यादा प्राइवेट कंपनियां रोजगार मेले में हिस्सा लेंगी. इस मेले में करीब 2000 बेरोजगार लोगों को नौकरी दिए जाने का टारगेट रखा गया है.


रोजगार मेले को सफल बनाने में जुटे अधिकारी


बुलंदशहर में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज बुलंदशहर के जिलाधिकारी सी पी सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और इस रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए सभी अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश में भी दिए. इस बैठक में डीएम सीपी सिंह ओर सीडीओ समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. 


100 से ज्यादा कंपनियां होंगी शामिल
इस रोजगार मेले के बारे में जानकारी देते हुए डीएम सीपी सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर को बुलंदशहर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले का आयोजन सीएम योगी के निर्देशानुसार किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि ये रोजगार मेला निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के साथ बने राजकीय कृषि प्रशिक्षण संस्थान में किया जाएगा. बुलंदशहर में दो इंडस्ट्रियल टाउन खुर्जा, सिकंदराबाद है. हम लोगों का प्रयास है कि इस मेले में 100 से अधिक कंपनियां जुड़े और इस एक दिन में 2000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जा सके. हमारा प्रयास रहेगा कि जितने भी अधिक से अधिक बेरोजगार है उन सभी को उस दिन रोजगार दिया जाए. 


ये भी पढ़ें-  


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट का फैसला, कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग खारि