(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bulandshahr News: ऑपरेशन 'पाताल लोक' के तहत अवैध हथियार फैक्ट्री का भांडाफोड़, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर पुलिस ने ऑपरेशन पाताल लोक के तहत अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह फेक्ट्री आम के बाग में चलाई जा रही थी.
UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन "पाताल लोक" के तहत बुलन्दशहर पुलिस लगातार अवैध हथियारों पर शिकंजा कस रही है. आज बुलन्दशहर में ऑपरेशन "पाताल लोक" के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है. बता दे कि ये फैक्ट्री कोतवाली नगर क्षेत्र के मामन रोड स्थित एक स्कूल के पीछे आम के बाग में चलाई जा रही थी. फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने वाले चार हथियारों के सौदागर भी गिरफ्तार किए है. पकड़े गए बादमशो के पास से 10 बने तमंचे, दो रायफल, एक रिवॉल्वर, एक बंदूक, 16 अधबने तमंचे और कारतूस के साथ भारी मात्रा में तमंचे बनाने में सहायक उपकरण बरामद किए गए है.
मामले पर क्या कहा एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने?
एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि पकड़े गए मुख्य आरोपी विजयपाल पर 09 मुकदमें दर्ज है व इस्लामुद्दीन पर 06, नईमुद्दीन पर 7 और जाहिद पर 10 मुकदमें हैं दर्ज. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में बने हुए बने तमंचे व अधबने तमंचे और भारी मात्रा में तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं गिरफ्तार किये गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है ये लोग आम के बाग और झोपड़ी में अवैध हथियार बनाने की दो अलग अलग फैक्ट्रियां चला रहे थे.
Rajya Sabha Election 2022: BJP आज जारी कर सकती है राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, यूपी से इन 8 नामों की है चर्चा
जौनपुर पुलिस को मिली थी कामयाबी
बता दें कि बीते दिनों पहले जौनपुर पुलिस को ऑपरेशन पाताल लोक के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इसमें अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था. इस फैक्ट्री से 23 तमंचे और उन्हें बनाने के उपकरण मिले थे. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इस खुलासे में खुटहन, खेतासराय, सरपतहां और स्वाट टीम लगी हुई थी.
यह भी पढ़ें-
UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर CM योगी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया 75 सीटों का लक्ष्य