Bulandshahr Police Encounter: बुलंदशहर में पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है. आलम ये है पुलिस के खौफ से अब बदमाश ये तक कहने लगे हैं कि वो बुलंदशहर (Bulandshahr) ही छोड़ कर चले जाएंगे, कहीं और काम लेंगे. दरअसल जनपद के स्याना थाना क्षेत्र में पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस (Police) ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान इनामी बदमाश इसी तरह पुलिस के सामने गुहार लगाता हुआ नजर आया.
दरअसल, बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र में पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश राजेश के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाश ने खुद को घिरता देख पहले तो पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में वो घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस बीच पुलिस की गिरफ्त में आते ही बदमाश की सारी हेकड़ी निकल गई और वो पुलिस वालों के आगे गिड़गिड़ाता नजर आया. पुलिस की पकड़ में आते ही आरोपी कहने लगा कि 'मुझे छोड़ दो, मैं बुलंदशहर से चला जाऊंगा, कहीं और काम कर लूंगा.'
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने इनामी बदमाश से तमंचा कारतूस, लूटे गए 12,510 रुपये, एक बैग, आभूषण व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. मुठभेड़ के दौरान इसका एक साथ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, वहीं गिरफ्तार किए गए बदमाश राजेश का लंबा आपराधिक इतिहास है. राजेश पर विभिन्न थानों में 33 संगीन मुकदमे दर्ज हैं.
खबर के मुताबिक थाना स्याना पुलिस टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली कि लूट में वांछित चल रहे बदमाश बाइक पर सवार होकर बुगरासी से स्याना की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर स्याना पुलिस टीम द्वारा तत्काल बुगरासी-स्याना मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी गई. जैसे ही ये बदमाश बुगरासी की तरफ से आते दिखे, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, इस पर बाइक सवार बदमाश तेज गति से भागने लगे. पुलिस की टीम के पीछा करने के दौरान बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस ने इनामी बदमाश से तमंचा कारतूस, लूटे गए 12,510 रुपये, एक बैग, आभूषण व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. मुठभेड़ के दौरान इसका एक साथ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, वहीं गिरफ्तार किए गए बदमाश राजेश का लंबा आपराधिक इतिहास है. राजेश पर विभिन्न थानों में 33 संगीन मुकदमे दर्ज हैं.
खबर के मुताबिक थाना स्याना पुलिस टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली कि लूट में वांछित चल रहे बदमाश बाइक पर सवार होकर बुगरासी से स्याना की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर स्याना पुलिस टीम द्वारा तत्काल बुगरासी-स्याना मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी गई. जैसे ही ये बदमाश बुगरासी की तरफ से आते दिखे, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, इस पर बाइक सवार बदमाश तेज गति से भागने लगे. पुलिस की टीम के पीछा करने के दौरान बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
सीओ स्याना वंदना शर्मा ने स्याना थाना पुलिस हाजीपुर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश बुगरासी से स्याना की तरफ जा रहे है. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश पर लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर समेत 33 मुकदमे दर्ज है.
ये भी पढ़ें- UP IPS Transfer: निकाय चुनाव से पहले यूपी में 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, अतुल शर्मा बने पीलीभीत के नए एसपी