Bulandshahr News: आगामी त्यौहार को लेकर बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr Police) अलर्ट है, जिसकी वजह से यहां लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है. इसके अलावा पुलिस को जो सूचनाएं मिल रही हैं उन पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बुलंदशहर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दीपावली से पहले लाखों रुपये कीमत की अवैध आतिशबाजी (Illegal Firecrackers) की सामग्री जब्त की है.
पुलिस की छापेमारी में लाखों के अवैध पटाखे बरामद
पुलिस ने स्याना थाना क्षेत्र के मोहल्ला हनीफ गढ़ी में छापेमारी की. इस छापेमारी में स्याना थाना पुलिस ने अवैध आतिशबाजी की सामग्री के 14 कार्टून बरामद किये है. पुलिस ने जो अवैध आतिशबाजी की सामग्री बरामद की है उसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये आतिशबाजी का सामान दीपावली पर दिल्ली में सप्लाई किया जाना था.
Azam Khan News: 'फरार नहीं हैं आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला', रामपुर एसपी ने खबरों का किया खंडन
सीओ वंदना शर्मा ने दी ये जानकारी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीओ स्याना वंदना शर्मा ने बताया कि जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देशन में अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस कड़ी में आज मुखबिर की सूचना पर सियाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला हनीफ गढ़ी में जो पटाखों का भंडार था उसे चेक किया गया. जिसमें 14 बंडल अवैध पटाखे के बरामद किए गए हैें. इन पटाखों की अनुमानित कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये बताई जा रही है.
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में स्याना के रहने वाले आरोपी रिंकू शर्मा का गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले मं दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. वहीं रिंकू शर्मा को गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस इस मामले में जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई हैं.
ये भी पढ़ें-