Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr Police) में पुलिस और आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने फिल्मी स्टाइल में तस्करी कर लाई जा रही लाखों रुपये कीमत की शराब पकड़ी है. ये बदमाश फिल्म 'पुष्पा' के स्टाइल (Film Pushpa) में कैंटर के अंदर एक केबिन बनाकर उसे में शराब को तस्करी करके ले जा रहे थे. पुलिस ने जब इस कैंटर की तलाशी ली तो वो भी हैरान रह गई. ये शराब चंडीगढ़ (Chandigarh) से पंजाब (Punjab) और दिल्ली (Delhi) होते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लाई गई थी. पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.
फिल्म 'पुष्पा' स्टाइल में शराब की तस्करी
वैसे तो तस्कर अक्सर शराब को छुपाकर लाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं लेकिन जिस तरह से इस कैंटर के अंदर शराब की तस्करी करके लाया जा रहा थी उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. तस्करों ने इसके अंदर बाकायदा एक केबिन बनाया हुआ था. इस केबिन के अंदर लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटिंयां रखी गईं थीं, और पुलिस को शक न हो इसके लिए भारी मात्रा में केबिन के ऊपर कबाड़ भरा गया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ से भारी मात्रा में शराब की तस्करी करके लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने इस कैंटर को धर दबोचा.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
आबकारी इंस्पेक्टर दिलीप वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सिकंदराबाद पुलिस और आबकारी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक डीसीएम कैंटर को पकड़ा है इसमें चंडीगढ़ से लाई जा रही शराब बरामद हुई है. बरामद शराब को थाने पर ले जाकर के काउंटिंग कराई जा रही है. काउंटिंग के बाद ही इसके वास्तविक मूल्य का आकलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये जो शराब बरामद हुई है वो चंडीगढ़ के लिए ही अधिकृत है यूपी के लिए अधिकृत नहीं है. ये एक डिशूम गाड़ी है इसके नीचे कैंटर बनाया गया था जिसको बैंड किया हुआ था इसके ऊपर स्क्रैप रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें-