Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में सोशल मीडिया (Social Media) पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) से जुड़ी भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी नदीम (Nadeem) के खिलाफ पुलिस (Bulandshahr) ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो नूपुर शर्मा के फोटो में सिर काटता नजर आ रहा था. ये वीडियो एडिटिंग की गई थी जिसमें उनका सिर अलग करने की बात कही जा रही थी.
भड़काऊ पोस्ट मामले में युवक गिरफ्तार
बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद से देश भर में विरोध प्रदर्शन और हिंसा हो रही है. इसी कड़ी में बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के खानपुर इलाके में नदीम नाम के युवक ने फेसबुक पर नूपुर के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट शेयर की जिसमें नूपुर शर्मा की फोटो में उनका गला काटा जा रहा था.
वैधानिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले को यूपी पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले पर एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि खानपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी जो वायरल हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी युवक नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी ने ली विधायक पद की शपथ, बोले- सेवक बनकर करूंगा काम