Noida News: फैक्ट्री में काम करके लौट रहे शख्स को सांड ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत
Noida News: नोएडा में सांड के हमले की वजह से एक शख्स की जान चली गई. सोमवार सुबह को राजेन्द्र नाम का ये शख्स फैक्ट्री में काम करके लौट रहा था तभी सांड ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई.
Noida News: उत्तर प्रदेश की औधोगिक नगरी नोएडा (Noida) में आवारा पशुओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार सुबह को एक बार फिर सांड के हमले की वजह से एक शख्स की जान चली गई. राजेन्द्र नाम का ये शख्स रात की शिफ्ट में काम खत्म करके सुबह अपने घर वापस लौट रहा था तभी आवारा सांड ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
आवारा सांड के हमले से शख्स की मौत
ईकोटेक-3 के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र नाम का ये शख्स आज सुबह ग्रेटर नोएडा में स्थित कंपनी में काम करके लौट रहा था. राजेन्द्र की उम्र 35 साल बताई जा रही है. वो यहां के सत्याना गांव का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक राजेन्द्र, जब सुबह अपना फैक्ट्री में अपनी काम खत्म करके लौट रहे थे. इसी दौरान कुलेसरा गांव के पास एक सांड ने उन्हें टक्कर मार दी. सांड ने उन्हें इतना जोर से टक्कर मारी की उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नोएडा में आवारा पशुओं की समस्या से लोग काफी परेशान है. आए दिन ये पशु आम जिन्दगियों के लिए खतरा बने रहते हैं. इससे पहले भी हरौला गांव और थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में दो लोगों की आवारा पशुओं के हमले में मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-