Fatehpur News: एक्शन में दिखा सीएम योगी का बुलडोजर, फतेहपुर में करोड़ों रुपये की जमीन भूमाफिया से हुई मुक्त
फतेहपुर जिले में एक बड़े भूमाफिया के फार्महाउस पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोडो रुपये की जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया है.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में सीएम योगी का बुलडोजर फिर से एक्शन में दिखा है. यहां एक बड़े भूमाफिया के फार्महाउस पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ो रुपये की जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया है. फतेहपुर में हुए इस एक्शन के बाद से भूमाफियाओ में खलबली मची हुई है, बुलडोजर की धमक को देख जहां कब्जेदारों में हड़कंप मचा है तो वहीं डीएम ने सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्दश दिए हैं.
करोड़ो रुपये की जमीन हुई कब्जा मुक्त
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हस्वा स्थित आबिद हसन S/O रियाजुल हसन ने सरकारी जमीन को कब्ज़ा कर फार्म हाउस बनाकर सरकारी जमीन में प्लाटिंग कर रहे थे. इस पर डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश के बाद एसडीएम डीएसपी सहित पीएसी और दो थानों की फोर्स के साथ पहुंचकर फार्महाउस में बुलडोजर चलवाते हुए इसे गिरा दिया.
जिसके बाद इस करोड़ो रुपये की सरकारी जमीन जिसमें फॉर्म हाउस और प्लाटिंग कराई जा रही थी उसे कब्ज़ा मुक्त करवाने की कार्रवाई की गई. वहीं इस मामले में एसडीएम ने बताया की ग्राम हस्वा में आबिद हसन द्वारा सरकारी गता संख्या 680/0.2263, 667 और 618 गाटा संख्या की जमीन बंजर भूमि में दर्ज है उसे कब्ज़ा कर प्लाटिंग की गई थी और 680 गाटा संख्या को कब्ज़ा कर फार्महाउस बना रखा था जिसे कब्ज़ा मुक्त कराया गया है जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. आपको बता दें कि प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है. यूपी में योगी सरकार भूमाफियाओं पर तेजी से शिकंजा कस कर रही है.
यह भी पढ़ें:
Noida News: थार में हॉकी स्टिक के साथ स्टंट करने का आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की गाड़ी