Bareilly News: बीजेपी नेता शेर अली जाफरी के बारात घर पर गरजा बुलडोजर, बीडीए ने की बड़ी कार्रवाई
Bareilly News: बीजेपी नेता शेर अली जाफरी के बारातघर पर बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है. उन्होंने ग्रीन बेल्ट में 12 सौ वर्ग मीटर में बारातघर बनवा रखा था. जिसे बीडीए ने जमीदोज कर दिया.
Bareilly News: भारतीय जनता पार्टी के नेता शेर अली जाफरी के बारातघर पर बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है. शेर अली जाफरी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रांतीय उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने ग्रीन बेल्ट में 12 सौ वर्ग मीटर में बारातघर बनवा रखा था. जिसको लेकर कई बार बीडीए ने नोटिस दिया और जिसके बाद इस पर कार्रवाई करते हुए बीडीए ने इस बारात घर के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. बीडीए इससे पहले पूर्व बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार की अवैध कालोनी पर भी बुलडोजर चला चुका है.
बीजेपी नेता के बारात घर पर चला बुलडोजर
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रांतीय उपाध्यक्ष शेर अली जाफरी ने 1200 वर्ग मीटर ग्रीन बेल्ट में अवैध बारातघर बना रखा था. अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित ने बताया की बीडीए ने उन्हें कई बार नोटिस जारी कर खुद से अवैध निर्माण हटाने को कहा था, बीडीए ने कंपाउंडिंग कराने का भी मौका भी दिया. सोमवार को शेर अली जाफरी बीडीए ऑफिस पहुंचे लेकिन कांपाउंडिंग की फीस अधिक होने के कारण वो वापिस लौट आए. जिसके बाद बीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. बीजेपी नेता के बारातघर पर बुलडोजर चलने से अवैध कालोनाइजर और उन नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है जिन्होंने सत्ता की आड़ में कई अवैध कालोनियों का निर्माण कर रखा है.
बीडीए वीसी के आदेश पर हुई कार्रवाई
बीडीए ने 2016 में ही बीजेपी नेता शेर अली जाफरी के बारातघर को गिराने का आदेश दिया था. इस वक्त शेर अली जाफरी हाईकोर्ट चले गए थे, लेकिन वहां से भी उन्हे राहत नहीं मिली. हालांकि इस बीच कई सारे बीडीए उपाध्यक्ष बदले लेकिन कोई भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की हिम्मत नही जुटा पाया, लेकिन अब बीडीए वीसी जोगेंद्र सिंह के आदेश पर बीडीए की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और बारातघर को जमींदोज कर दिया. मान जा रहा है कि इसके अलावा कई और नेताओ की अवैध कालोनियों पर बीडीए का बुलडोजर जल्द ही चल सकता है.
ये भी पढ़ें-