UP News: ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर चला ‘बुलडोजर’, कुछ ही देर में खाली कराई गई 2.5 हेक्टेयर जमीन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने पुलिस के साथ मिल कर हिंडन नदी के डूब क्षेत्र की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चला कर कार्रवाई की है.
Noida News: ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनी बनाने वालों और अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है, दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने पुलिस के साथ मिल कर हिंडन नदी के डूब क्षेत्र की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चला कर कार्रवाई की है, प्राधिकरण ने ना सिर्फ अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया बल्कि इस तरह से जमीन कब्जा करने वालों को चेतवानी भी दी है अब अगर किसी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, वहीं प्राधिकरण ने हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में कालोनाइजरों से लगभग 2.5 हेक्टेयर जमीन खाली कराई है.
प्राधिकरण की जमीन पर किया था कब्जा
दरअसल जिस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था वह प्राधिकरण की थी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में खसरा नंबर 104, 105 और 121 की जमीन पहले ही खरीद चुका था, लेकिन इसके बाद भी कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध कॉलोनी काट रहे थे.
अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
अवैध कब्जे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्राधिकरण एक्शन मोड में आ गई और प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन, प्रबंधक चेतराम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद टीम ने डूब क्षेत्र में अवैध कब्जों को ढहाया, यह पूरी प्रकिया करीब 2:30 घंटे तक चली जिसमे 5 बुल्डोजरों का इस्तेमाल किया गया.इतना ही नहीं इस कार्रवाई के बाद प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना ए.के. अरोड़ा ने अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने वालों को चेतावनी भी दी कि अगर कोई अधिसूचित एरिया में कहीं पर भी जमीन कब्जा करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: