Aligarh Bus Accident: यूपी के अलीगढ़ में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जब यात्रियों से खचाखच भरी यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. ये हादसा यहां थाना रोरावर क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुआ. इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.  25 घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बस में 30-40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. 


फ्लाइओवर से नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस


खबर के मुताबिक दिल्ली से फर्रुखाबाद डिपो की ये बस तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर अलीगढ़ के फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी और बस के परखच्चे उड़ गए. बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद तत्काल इस हादसे की खबर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं एक महिला की मौत हो गई है. 



UP Government School: टीचर जी क्लास के छात्र से दबवा रही थी अपना देह, Suspend


एक महिला की मौत, 25 घायल


इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि फर्रुखाबाद डिपो की एक बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई है. इस बस में 30-40 यात्री सवार थे. हादसे में घायल 25 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि एक महिला की मौत हो गई है. इस हादसे की सही वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: Azam Khan का Lulu Mall विवाद पर बड़ा बयान, मालिक को बताया RSS का फंड रेजर, ED एक्शन पर कही ये बात