Agra News: आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, 34 यात्री घायल, एक इजराइली युवती भी शामिल
Agra Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जहां दिल्ली से बनारस जा रही यात्री बस डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई.
Agra-Lucknow Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा एक्सप्रेस-वे (Agra) पर सोमवार (9 अक्टूबर) को सुबह बड़ा हादसा हो गया. जहां दिल्ली से बनारस (Delhi To Varanasi) जा रही यात्री बस डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 34 यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में एक 23 साल की इजराइल की यात्री कोरल भी शामिल हैं. सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
ये बस दिल्ली से वाराणसी की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. खबर के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर अचानक बस का टायर फट गया, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई, घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मचने लगी. बस में सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगाने लगे. चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इस हादसे की खबर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और एक-एक कर सभी बस यात्रियों को बाहर निकाला और तत्काल उन्हें पास के एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त बस में 40-45 यात्री सवार बताए जा रहे हैं.
घायलों में इजराइली युवती भी शामिल
इसमें एक इजराइली युवती भी बैठी हुई थी. जो वाराणसी जा रही थी. इस हादसे में 34 यात्रियों को चोटें आई हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों के फ्रैक्चर हुआ है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं नौ लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घायलों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.