UP News: उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे में करीब साढ़े आठ हजार मदरसे गैर मान्यता (Illigal Madrasa) प्राप्त मिले हैं. चौकाने वाली बात ये है कि कुछ मदरसे तो ऐसे भी हैं जो कक्षा 1 से लेकर एम ए तक की पढ़ाई करवा रहे हैं लेकिन उनकी कोई मान्यता नहीं है. ऐसे मदरसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. अल्पसंख्यक विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) ने खुद ये बात कही है.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जो मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि जो भी मदरसे शिक्षा के नियमों को मानेंगे वही मदरसा शिक्षा में रहेंगे बाकी मदरसे शिक्षा में नहीं रहेंगे. इसका कड़ाई से पालन करवाया जाएगा. प्रदेश में 8500 मदरसे ऐसे हैं जिनकी मान्यता नहीं है जिनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है.
नियमों के मुताबिक ही चलेंगे मदरसे
देवबंद स्थित दारुल उलूम के बिना मान्यता चल रहे मदरसे को लेकर धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरकार किसी के दबाव में काम नहीं करती है. सरकार को कोई चुनौती देने की हिम्मत भी ना करें. सरकार सरकार होती है. चुनी हुई सरकार कल्याणकारी सरकार होती है. कल्याणकारी सरकार का अर्थ होता है जनता का कल्याण करना और जनता के कल्याण करने में जो बाधा डालेगा उसको किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की मदरसों के सर्वे कराने की मंशा यही है कि बेहतर शिक्षा दी जाए. बेहतर शिक्षा के लिए कानून बना है जो मदरसा कानून में आएंगे उन्हें मदरसा की शिक्षा के नियम मानने पड़ेंगे और जो मदरसा शिक्षा में नहीं आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एप पर होगी अवैध मदरसों की जानकारी
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुछ मदरसे ऐसे निकलकर आए जो 1962 से चल रहे हैं और एम ए तक की शिक्षा दे रहे हैं. उनका रजिस्ट्रेशन तक नहीं है. विषय बहुत गंभीर है बच्चों को बिना प्रमाण पत्र की शिक्षा दी जा रही है. हमने ऐसे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को जानकारी देने के लिए ऐप बनाया है. बाकी मीडिया के माध्यम से माता-पिता को सूचित किया जा रहा है. ऐसे मदरसे जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है, जिनकी मान्यता नहीं है, जो रजिस्ट्रेशन कराना भी नहीं चाहते, बच्चों का भविष्य अंधकार में बनाना चाहते हैं, उनसे सावधान रहें.
सतीश चंद्र मिश्रा पर बड़ा बयान
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह से जब बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा को स्टार प्रचारक न बनाए जाने और उनके कांग्रेस में जाने की खबरों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वो भारतीय जनता पार्टी में ही शामिल हो जाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक समुद्र है और उसके जल में मिलकर वो भी भाजपाई हो जाएंगे.
उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा
यूपी में हो रहे उपचुनाव पर बोलते हुए धर्मपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है बाकी सपा, बसपा और कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी है. सभी लोग राष्ट्रीय पार्टी के साथ है. अब मुसलमान भी बीजेपी के साथ हैं. यूपी में पसमांदा सम्मेलन में बहुत सारे मुस्लिम समाज के लोगों का हमको साथ मिला है. रामपुर और आजमगढ़ जो मुस्लिम बाहुल्य इलाके है वहां हमें खूब मुस्लिम वोट मिले थे और हम लोकसभा चुनाव जीते थे. अब उपचुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहला आइसक्रीम प्लांट बरेली की पराग फैक्ट्री में लगाया गया है. यहां की आइसक्रीम उत्तर प्रदेश की सभी पराग डेयरियों में आपूर्ति की जाएगी. दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो किसान की आय दोगुनी हो. पहली बार डेयरी विश्व शिखर सम्मेलन उत्तर प्रदेश में योगी जी की आह्वान पर नोएडा में किया गया और उसमें हमने भाग लिया. हमने देखा दुनिया के और देशों में भैंसे नहीं पाली जाती है केवल गाय पाली जाती है.
उन्होंने कहा कि अब गाय से केवल बछिया ही पैदा होगी. इससे किसान को बहुत बड़ा लाभ होगा. 100 दिनों में 75 लाख गाय भैंस को गर्भाधान केंद्रित किया जाएगा. कृत्रिम गर्भाधान कराया जाएगा. अब हम कैबिनेट में मुख्यमंत्री के सहयोग से गाय पालन पर डेयरी पालन पर बहुत बड़ी स्कीम लाए हैं.
ये भी पढ़ें- मैनपुरी से अयोध्या तक भगवान राम के नाम पर सियासी संग्राम, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का जबरदस्त विरोध