UP News: सुरक्षा में चूक पर संजय निषाद बोले- 'हमारे कई नेता हादसों के शिकार हुए, बढ़ाई जाए सिक्योरिटी'
UP News: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की सुरक्षा में पिछले 3 दिनों में दो बार सेंधमारी हो चुकी है. जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की और कहा कि वो इसे लेकर सीएम योगी से मिलेंगे.
Sanjay Nishad Security Break: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने अपनी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये हादसा है या इत्तेफाक इसे लेकर वो कुछ नहीं कह सकते हैं. पहले भी उनके कई सारे नेता हादसों के शिकार हुए हैं. संजय निषाद ने यूपी सरकार (UP Government) से खुद की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले को लेकर सीएम योगी (Yogi Adityanath) से मुलाकात करेंगे.
सुरक्षा में चूक पर संजय निषाद का बड़ा बयान
संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने अपनी सुरक्षा में हुई चूक मामले पर प्रमुख सचिव को अवगत करवा दिया हैं. वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इसे लेकर मुलाकात करेंगे और अपनी सुरक्षा को बढ़ाने की मांग करेंगे. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्हें निश्चित रूप से उच्च सुरक्षा दिए जाने की जरुरत है.
तीन दिनों में दो बार लगी सुरक्षा में सेंध
दरअसल, पिछले तीन दिनों में योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद की सुरक्षा में दो बार सेंधमारी करने की कोशिश की गई है. बीते सोमवार को बस्ती टोल प्लाजा पर एक एसयूवी का मंत्री संजय निषाद का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके काफिले में घुस गई थी. जिसकी वजह से उनकी कार भी असंतुलित हो गई, उनकी कार का बैलेंस बिगड़ गया था. हालांकि टोल कर्मियों की सूझबूझ के चलते उनकी कार टोल पर लगे बैरियर से टकराने से बच गई थी. ये पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस मामले में बस्ती पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले 29 अक्टूबर को जब संंजय निषाद जब लखनऊ से गोरखपुर जा रहे थे उस वक्त भी उनकी सुरक्षा में सेंध लगी थी. जब बाराबंकी से करीब 10 किमी आगे एक स्कॉर्पियो कार ने मंत्री के काफिले का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए टक्कर मार दी थी. इस मामले में अयोध्या पुलिस को जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- Kairana News: पूरी हुई दिल की मुराद, दूल्हा बना ढाई फीट का अजीम मंसूरी, 3 फीट की बुशरा बेगम से होगा निकाह