Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ की मेयर अवैध रूप से लखनऊ में रह रहे कथित बांग्लादेशियों और रोहिंग्या से परेशान हैं. मेयर सुषमा खरकवाल ने इस बाबत जिलाधिकारी लखनऊ को चिट्ठी लिखकर अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने दावा किया कि सिर्फ लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में कम से कम पौने दो लाख बांग्लादेशी और रोहिंग्या झुग्गी बनाकर रह रहे हैं.  


मेयर ने अपने पत्र में लिखा है कि शहर के अलग अलग क्षेत्रों में बांग्लादेशी तथा रोहिंग्याओ द्वारा खाली प्लाट, सरकारी भूमि और रेलवे लाईन के किनारे झुग्गी-झोपड़ी डालकर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर वहां रहा जा रहा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि इन सभी निवासियों के वोटर आईडी और आधार कार्ड की जाँच करवाकर जो गलत हों उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए.


उन्होंने लिखा कि लखनऊ नगर निगम सीमा के अन्तर्गत शहर में अवैध रूप से रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए बड़ी संख्या में खाली प्लाट,नालों के ऊपर एवं कॉलोनियों के आस-पास झुग्गी झोपडी बनाकर रहने की शिकायतें प्राप्त हो रही है. रोहिंग्या और बांग्लादेशी अनाधिकृत रूप से शहर के कुडाघर और पड़ावघर में कुड़ा डालने का काम करते हैं तथा शहर भर में जहाँ खाली जगह पाते हैं कूड़ा गिराकर गन्दगी फैलाते रहते हैं, जिसके कारण शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है.


पिछले दिनों 29 दिसम्बर को इन्दिरा प्रियदर्शिनी वार्ड में रोहिंग्या और बाग्लादेशीयो द्वारा अराजक स्थिति पैदा करते हुए नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुए मारपीट की गयी, जिसमें नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गये. इसके बाद मेयर खुद मौके पर पहुंच कर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर एक प्रभावी अभियान चलाया गया.


'शहर में अव्यवस्था तो फैलती ही है साथ ही...'
उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ रोहिंग्या एवं बाग्लादेशी अवैध रूप से बड़ी संख्या में आकर शहर में बस जाते हैं और उनके रहने वाले स्थान पर पानी, बिजली आदि की अवैध कनेक्शन की व्यवस्था हो जाती है. इन्हीं रोहिंग्या और बंग्लादेशी के अनाधिकृत रूप से रहने के कारण शहर में अव्यवस्था तो फैलती ही है साथ ही साथ कानून एवं शान्ति व्यवस्था भी प्रभावित होती है. उन्होंने लिखा कि लखनऊ शहर के नागरिकों के भविष्य का ख्याल रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर पश्चिम बंगाल का निवासी बताने वाले संदिग्ध लोगों की नागरिकता का तत्काल सत्यापन करवायें, और अगर सत्यापन में भारत के नागरिक नहीं पाये जाते है तो उन्हें तत्काल लखनऊ शहर से बाहर किया जाए.  


मेयर सुषमा खरकवाल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा इन रोहिंग्या और बांग्लादेशियों ने अवैध तरीक़े से आधार और पैन कार्ड तक बनवा लिए हैं. सुषमा खरकवाल ने कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या ने हाल ही में नगर निगम की महिला अधिकारियों के साथ मारपीट कर उनके कपड़े तक फाड़ दिए थे. उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकार ने वोट बैंक के चक्कर में फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनवा दिए थे. जब इन बांग्लादेशियों और रोहिंग्या से पूछो तो वो असम का होने का दावा करते हैं. ऐसे में मेयर यूपी सरकार से बात कर असम सरकार से इसकी जांच कराने की भी मांग करेंगी.  


कासगंज: चंदन गुप्ता मामले में 28 आरोपी दोषी, 2 बरी, कोर्ट कल सुनाएगी सजा