World Tuberculosis Day: इटावा में टीबी रोगियों को गोद लेने का अभियान शुरू, जानें जिले में कितने हैं इस बीमारी के मरीज
UP News: विश्व क्षय रोग दिवस पर आज से इटावा के 700 टी बी रोगियों को गोद लेने का अभियान शुरू किया गया.
World Tuberculosis Day: विश्व टी बी रोग दिवस पर आज से इटावा के 700 टी बी रोगियों को गोद लेने का अभियान शुरू किया गया. अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 15 क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लिया.
विकास भवन में हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने गोद लिए बच्चों को सांकेतिक तौर पर पुष्टाहार वितरित किया. गोद लेने के अभियान के दौरान सरकार के द्वारा दिये जा रहे 500 रुपए के अनुदान भी दिया गया. इस समय इटावा में कुल 893 क्षय रोग से पीड़ित मरीज़ हैं.
डीएम श्रुति सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ
इटावा विकास भवन सभागार में 24 मार्च से शुरू हुए क्षय रोग से पीड़ित रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ. कार्यक्रम में क्षय रोग से ग्रसित 15 बच्चों को गोद लेने की शुरुआत की गई, जिसके बाद डीएम श्रुति सिंह ने टी बी से पीड़ित बच्चों को पुष्टाहार भेंट किया. इस पुष्टाहार में भुने हुए चने मूंगफली के दाने एवं गुड़ वितरित किया गया. जिसकी कीमत 500 रुपए रखी गई है. गोद लेने वाले व्यक्ति को 500 रुपए का पुष्टाहार हर महीने रोगी को देना होगा. साथ ही राज्य सरकार के द्वारा 500 रुपए की अनुदान राशि रोगी के बैंक अकाउंट में दी जाती है.
इटावा में फिलहाल 893 टीबी मरीज
इटावा जिले के 700 टी बी रोगियों को गोद लेने का लक्ष्य दिया गया है जिसमें आज पहले दिन 15 क्षय से ग्रसित बच्चों को इटावा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी एस भिरोरिया के साथ ही डिप्टी सी एम ओ एवं स्वास्थ्य विभाग के बाबुओं ने गोद लिया. इटावा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस भिरोरिया ने बताया कि इस 1 जनवरी से 23 मार्च तक जनपद में 893 टीबी से ग्रसित रोगियों की पहचान की जा चुकी है. जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के 93 बच्चे और 268 18 वर्ष से ऊपर की महिलाएं शामिल हैं. साथ ही 18 वर्ष से ऊपर 532 पुरुष क्षय रोग से पीड़ित हैं.
यह भी पढ़ें: