Kasganj High Officials Adopt One Basic School: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेसिक शिक्षा को सशक्त बनाने की मुहिम में अब कासगंज जनपद के आला अधिकारी, जनपद के बेसिक शिक्षा के स्कूलों को गोद लेंगे. कासगंज (Kasganj) के बीएसए राजीव कुमार यादव (Rajiv Kumar Yadav) के मुताबिक निपुण भारत और कायाकल्प के तहत अब स्कूलों को विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि गोद ले रहे हैं. बेसिक शिक्षा विभाग ने 67 स्कूलों को गोद दिया है. इसमें जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर (Kasganj DM Harshita Mathur) समेत जनपद के 67 अधिकारी 1-1 स्कूल गोद लेकर उस स्कूल की कमियों और खामियों को पूरा करेंगे और बच्चों को शिक्षा और मोटिवेशनल क्लास देने का भी काम करेंगे.
जिले के आला अधिकारी गोद लेंगे स्कूल
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि स्कूलों के लिए 19 बिंदुओं तय किए गए हैं जिन पर काम किया जाएगा. जो भी स्कूल इन 19 बिंदु को पूरा नहीं कर पाया है उसे संबंधित अधिकारी पूरा करने में मदद करेंगे. विभाग की ओर से सभी अधिकारियों के नाम से स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं. यही नहीं अधिकारियों को विभाग की ओर व्यक्तिगत तौर पर भी लिफाफा भेजकर जानकारी दी जा रही है. बेसिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि हर कार्यालय में पहुंचकर संबंधित अधिकारी को लिफाफा देंगे और उनके साथ तस्वीर खींचकर उनसे अनुरोध करेंगे कि आवंटित स्कूल अब आपके सरंक्षण में है.
UP Politics: अखिलेश यादव और आजम खान के बीच अनबन और बढ़ी! बंद कमरे में हुई शिवपाल यादव से मुलाकात
शिक्षा में सुधार के लिए अनोखी पहल
कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि इस तरह जनपद के स्कूलों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा. शिक्षा का स्तर सुधारने की कोशिश होगी साथ ही कायाकल्प और निपुण भारत योजना को गति मिलेगी. आपको बताते चलें कासगंज में अधिकतर स्कूलों का कायाकल्प हो चुका है. लेकिन यूपी शासन की मंशा अनुसार 19 बिंदुओं को पूरा करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ये बड़ा कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें-