एक्सप्लोरर
Advertisement
Noida News: नोएडा को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अभियान, लोगों को किया जा रहा है जागरुक
Noida News: नोएडा प्राधिकरण को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्राधिकरण का जागरूकता अभियान चला रहा है. इसके तहत तमाम कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और बैंड परफॉर्मेंस से लोगों को जागरूक किया गया.
Noida News: प्लास्टिक (Plastic) को प्रदूषण (Pollution) का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है. एक जुलाई 2022 से भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर प्रतिबंध लग गया है, इसी को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्राधिकरण का जागरूकता अभियान चला रहा है. रेस यानी रिडक्शन,अवेयरनेस,सर्कुलर सॉल्यूशन एंड मास एंगेजमेंट (Reduction, Awareness, Circular Solution and Mass Engagement) कार्यक्रम के अंतर्गत शहर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. नुक्कड़ नाटक से लेकर बैंड परफॉर्मेंस के जरिए लोगों को जागरूक किया गया. लोगों ने शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया.
लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान
इस रेस अभियान कार्यक्रम की शुरूआत सेक्टर-77 से हुई. अभियान की थीम स्वच्छता से सम्मान रखी गई थी. प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने इसका नेतृत्व किया. विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया. यहां प्लॉग रन का आयोजन किया गया और काफी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया गया. नोएडा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगों को शपथ ग्रहण कर सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का संकल्प लिया गया।इसके बाद सेक्टर-70 पार्क, सेक्टर-34 बस स्टैंड, सेक्टर-34 मदर डेयरी पर भी जागरूकता कार्यक्रम हुए. सेक्टर-126 व 53 में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि प्लॉग कार्यक्रम के बाद म्यूजिक फैक्टरी प्लास्टिक फ्री थीम पर आधारित बैंड का प्रस्तुतीकरण किया गया. कार्यक्रम में फोनरवा, डीडीआरडब्ल्यूए, नोफा, नोवरा, सेवन एक्स वेलफेयर, नव ऊर्जा समेत अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. डीडीआरडब्लयूए के अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि प्लास्टिक को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्राधिकरण के कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion