Road Accident in Firozabad: श्रद्धालुओं को लेकर वैष्णो देवी से आ रही कैंटर गाड़ी पलटी, एक की गई जान, 30 घायल
वैष्णो देवी मंदिर से आ रही श्रद्धालुओं से भरी हुई कैंटर गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में 1 की जान चल गई वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए.
![Road Accident in Firozabad: श्रद्धालुओं को लेकर वैष्णो देवी से आ रही कैंटर गाड़ी पलटी, एक की गई जान, 30 घायल UP News Canter car coming from Vaishno Devi carrying devotees overturns, one killed, 30 injured ann Road Accident in Firozabad: श्रद्धालुओं को लेकर वैष्णो देवी से आ रही कैंटर गाड़ी पलटी, एक की गई जान, 30 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/b348d0fd2b934e72476e6cbb13e9dc17_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Firozabad News: वैष्णो देवी मंदिर से नेजा चढ़ाकर वापस आ रहे श्रद्धालुओं से भरी हुई कैंटर गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इस कैंटर गाड़ी में करीब 40-45 लोग सवार थे. वहीं इस घटना में अबतक एक की जान चली गई है. जबकि 30 से अधिक लोग घायल है. घटना के बाद पुलिस द्वारा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की.
ऐसे हुई घटना
दरअसल घटना थाना टूंडला क्षेत्र के नगला हरिश्चंद्र मोड पर हुई जहां एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने को लेकर कैंटर गाड़ी जिसमें करीब 40 से 45 लोग बैठे हुए थे,जो कि नवदुर्गा महोत्सव मैं वैष्णो देवी मंदिर से नेजा चढ़ा कर वापस आ रहे थे,तभी कैंटर गाड़ी पलट गई और उसमें करीब 30 लोग घायल हो गए इसमें एक युवक सुशील की मौके पर ही मौत हो गई,और तीन अन्य गंभीर घायल हो गए जिन्हें आगरा रेफर कर दिया है.
सभी कैंटर गाड़ी में सवार एटा जिला गांव नगला गडरिया के रहने वाले हैं वन्ही इस पूरी घटना में 20 लोगों को जो चोट थी उनको सरकारी ट्रामा सेंटर भर्ती किया गया वही,3 घायलों आगरा रेफर कर दिया है,और 10 लोगों की हल्की चोट की वजह से मैं मौके से ही अपने अपने घर चले गए.
मनोज कुमार सागर सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद ने बताया कि यह सभी लोग एटा जिले के रहने वाले हैं जो कि वैष्णो देवी मंदिर पर पूजा करने गए थे,जिसमें करीब 15 से 20 लोग घायल हैं जिन्हें सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया जिनका इलाज चल रहा है,वही तीन लोग गंभीर घायल जिन्हें आगरा रेफर कर दिया है वहीं एक युवक की मौत हो गई है लेकिन इस तरह जो लापरवाही हो रही है उस पर पुलिस की सहायता लेकर अब कार्रवाई की जाएगी कोई ओवरलोड वाहन नहीं चलेगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)