Meerut News: योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ही प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. अब दूसरे कार्यकाल में भी अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में मेरठ (Meerut) में भी कार्रवाई की गई है. यहां बंद पड़ी मीट फैक्ट्री में अवैध तरीके से गुपचुप मीट तैयार किया जा रहा था. वहीं पुलिस ने अल फहीम मीटेक्स फैक्ट्री पर छापा मारा और करीब 31 टन अवैध मीट बरामद किया है. फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक ये फैक्ट्री बीएसपी सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi) के बेटे इमरान याकूब की है. इस पूरे मामले में याकूब कुरैशी के साथ पत्नी, दो बेटों समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है.


याकूब कुरैशी समेत 14 के खिलाफ केस दर्ज, 10 गिरफ्तार


पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और याकूब कुरैशी समेत बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. दरअसल इस फैक्ट्री में बिना किसी लाइसेंस के मीट प्रोसेसिंग का काम किया जा रहा था. मौके से 25 टन मीट और 6 टन बिना प्रोसेस किया हुआ मीट बरामद किया गया. इस मामले में खरखौदा थाने में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, उनके बेटे अल फहीम ,मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी इमरान कुरैशी, दूसरे बेटे फिरोज, याकूब की पत्नी संजीदा सहित 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. वहीं इस केस में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.


Basti Crime News: बस्ती में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत, तीन घायल


कई विभागों के अफसरों पर भी गिर सकती है गाज


वहीं इस मामले में कुछ विभागों के कर्मचारियों की मिलीभगत के भी सुराग मिले हैं. ऐसे में जिले के डीएम के बालाजी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. डीएम का कहना है कि अवैध कटान हो रहा था या नहीं इसकी जांच की जा रही है और लापरवाह अफसरों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी.


UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव से पहले सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों से किया संवाद, प्रदेश में विकास को लेकर कही ये बात