UP News: शामली में गन्ना बकाया भुगतान न कर पाने पर केस दर्ज, किसानों ने बताया गोलमाल
Shamli News: शामली जनपद में किसानों के बकाया भुगतान ना होने को लेकर शुगर मिलों पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद गन्ना समिति के सचिव द्वारा मुकदमे दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
UP News: शामली जनपद में किसानों के बकाया भुगतान ना होने को लेकर शुगर मिलों पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद गन्ना समिति के सचिव द्वारा मुकदमे दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके चलते गन्ना समिति के सचिव ने शुगर मिल के अध्यक्षों पर मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में जल्द ही बकाया भुगतान नहीं होने पर फिर से सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है, जबकि किसान नेता इन सबको गोलमाल कह रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार चाहे तो 24 घंटे में भुगतान करा सकती है.
कुल इतनी राशि है बकाया
शामली जनपद के तीनों सिक्योर मिलों पर आज तक गन्ना किसानों का 285 करोड़ रुपए बकाया है, जबकि उच्च अधिकारियों ने 30 नवंबर तक समस्त भुगतान कराने के आदेश दिए थे. जिसके चलते अब बकाया भुगतान नहीं हुआ और जिलाधिकारी के आदेश पर गन्ना समिति सचिव ने शुगर मिल के अध्यक्षों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की है. थाना भवन से वीरपाल सिंह, शामली से जीके शर्मा और उन्न शुगर मिल के राणा वीर प्रताप सिंह आदि अध्यक्षों के नाम मुकदमा दर्ज हुआ है.
किसान नेता सरकार पर लगा रहे आरोप
आपको बता दें कि शुगर मिलों पर हुई इस कार्रवाई को लेकर किसान नेता सब गोलमाल बता रहे हैं. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार चाहे तो बकाया भुगतान 24 घंटे में हो सकता है. वहीं किसान नेता अनिल मलिक का आरोप है कि प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के गृह कस्बे में भी थानाभवन शुगर मिल के ऊपर 145 करोड़ रुपए बकाया है. उन्होंने कहा कि पहले सरकारों ने भी गन्ना शुगर मिल पर बकाये को लेकर मुकदमे दर्ज कराए थे. वहीं सरकार ने 24 घंटों में भी भुगतान कराया था लेकिन ना तो अब योगी जी की सलाह के दिख रही है और ना ही शुगर मिल मालिकों पर बुलडोजर चलता दिख रहा है.
उधर इस मामले में जिला गन्ना अधिकारी का कहना है कि शुगर मिल के द्वारा बकाया भुगतान में देरी करने को लेकर गन्ना समिति सचिव के द्वारा क्षेत्रीय थानों में शुगर मिल के अध्यक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जनपद में करीब 285 करोड़ रुपए अभी शुगर मिलों पर बकाया है, अगर जल्द ही शुगर मिल किसानों का बकाया भुगतान नहीं करते तो फिर उक्त मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: आज ललितपुर पहुंचेगा अखिलेश यादव का 'विजय रथ', कल झांसी में करेंगे जनसभा