एक्सप्लोरर
Advertisement
Chitrakoot: नेशनल हेल्थ मिशन के तहत हुआ चित्रकूट का चुनाव, स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने पहुंची केंद्रीय टीम
उत्तर प्रदेश के दो जिलों का इस बार नेशनल हेल्थ मिशन के तहत चुनाव किया गया, जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जानने के लिए सेंट्रल टीम पहुंची है. इसमें चित्रकूट और महाराजगंज भी शामिल है.
UP News: नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) के तहत भारत सरकार की 10 सदस्यीय सीआरएम (Common Review Team) टीम रविवार को धर्मनगरी चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंची. यह टीम 11 नवंबर तक जिले के सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेगी. आपको बता दें कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत साल में एक बार भारत सरकार द्वारा सीआरएम टीम ऐसी समीक्षा करती है. इसी के तहत यह टीम चित्रकूट के साथ ही महाराजगंज (Maharajganj) जिले का दौरा कर रही है.
हर साल चुने जाते हैं राज्य
वहीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम का नेतृत्व कर रहे हिमांशु भूषण का कहना है कि नेशनल हेल्थ मिशन के प्रावधान के अनुसार साल में एक बार चुने गए राज्य में टीम जाती है. इसमें स्वास्थ्य और नीति आयोग सहित विभिन्न मंत्रालय के अनुभवी लोग शामिल होते हैं. इस टीम में एनजीओ और सेल्फ हेल्प ग्रुप के भी सदस्य होते हैं. यह टीम देखती है कि हेल्थ मिशन के तहत लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं. फिलहाल चित्रकूट में टीम स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा कर रही है. समीक्षा के बाद आगे सुविधाओं को बेहतर बनाने से सुझाव दिए जाएंगे.
पिछले साल महोबा-फतेहपुर का किया था दौरा
उधर, चित्रकूट के सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि ये भारत सरकार की कॉमन रिव्यू मिशन टीम है जो हर साल विभिन्न विभिन्न प्रदेशों में जाती है. उसमें कुछ प्रदेश का चुनाव होता है. यूपी में 15वीं बार यह टीम आई है. हर साल दो जिले लिए जाते हैं. पिछली बार महोबा और फतेहपुर का दौरा किया गया था. इस बार महाराजगंज और चित्रकूट को शामिल किया गया है. चित्रकूट इसलिए लिया गया है क्योंकि यह विशेष जिला है. हमलोग विशेष जिले में 9वें पायदान पर हैं.
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion