PM Modi Birthday Celebration: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Birthday) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर देशभर में बीजेपी (BJP) के तमाम कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से इसे मना रहा हैं. इसी कड़ी में यूपी के चंदौली (Chandauli) में बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Workers) पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए रक्तदान, गरीबों के घरों में जाकर फल वितरण, सफाई अभियान कर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया. चंदौली के दीनदयाल नगर में सफाईकर्मी, बीजेपी नेता व आम लोगों ने 72 किलो का केक काटकर जन्मदिन मनाया और प्रधानमंत्री के लिये 'तुम जियो हजारों साल..' गाना भी गाया. 


सेवा सप्ताह के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन


पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर चंदौली के दीनदयाल नगर में सुबह से ही बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता, सफाई कर्मी और आम लोग भी सब्जी मंडी में जुड़ने लगे, जिसके इन सभी लोगों ने मिलकर बड़ी धूमधाम के साथ केक काटा, गीत गाये और जमकर जश्न मनाया. नगर के सफाईकर्मियों ने इस मौके पर खास 72 किलो का बनवा कर तैयार किया था. इन लोगों ने मिलकर इस केक को काटा और फिर पीएम मोदी की लंबी आयु की कामना करते हुए केक काटा. इस दौरान कई लोग बेहद भावुक हो गए. उन्होंने मन से प्रधानमंत्री को आशीर्वाद दिया. 


ढाई करोड़ कैश, जूलरी समेत ये चीजें बरामद, मौत के एक साल बाद CBI ने खोला महंत नरेंद्र गिरि का कमरा


72 किलो का केक काटा


इस मौके पर नगर निगम की कार्यकर्ता शीला देवी ने कहा कि उन्हें केक काटकर बहुत अच्छा लगा है. इस मौके कई स्थानीय बीजेपी नेता और आसपास के लोग भी इकट्ठा हुआ. इन सब लोगों ने मिलकर केक काटा. बीजेपी नेता अनिल गुप्ता ने कहा कि आज मोदी जी का जन्म दिन सबके साथ मिलकर खुशी से मनाया गया.  नगर के सफाई कर्मियों और हम लोगों ने मिलकर केक काटा और सभी लोगों को फल और अंगवस्त्रम देकर उनको सम्मानित किया. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: मऊ कोर्ट के बाहर लंबे असरे बाद दिखा माफिया मुख्तार अंसारी का पुराना अंदाज, देखें वीडियो