Chandauli News: एक तरफ यूपी के डिप्टी सीएम व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) आए दिन किसी न किसी जिला अस्पताल, PHC, CHC का औचक निरीक्षण करते रहते हैं और प्रदेशवासियों को अच्छे स्वास्थ्य सुविधा (Health System) दिलाने का दावा तो करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिलती है. ऐसा ही चंदौली (Chandauli) जनपद में देखने को मिला जब राजकीय महिला चिकित्सालय में प्रसव के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.
प्रसव के दौरान बच्चे की मौत
ये मामला चंदौली के मुगलसराय स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय का है जहां दुलहीपुर के रहने वाले राहुल बीती रात पत्नी को प्रसव के लिए अस्पताल लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि रात में नर्स ने कहा कि अभी इंतजार करिए और सुबह जब बच्चा पैदा हुआ तो वो मरा हुआ था. इसपर महिला के पति को गुस्सा आ गया और उसने नर्सों और अस्पताल के स्टाफ पर अपनी नाराजगी जाहिर की. पीड़ित परिवार ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर व नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
परिवार ने लगाया लापरवाही की आरोप
परिवार ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएमओ से की. मामले की गंभीरता को देखते हुए CMO, Deputy CMO महिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बात की. इस पूरे मामले में CMO ने प्रभारी को सख्त आदेश देकर मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका. वहीं इस मामले पर अस्पताल के प्रभारी डॉ शिव कुमार का कहना है कि बच्चे के गले में नाड़ी फंस गई थी जिसकी वजह से ये हुआ.
ये भी पढ़ें-