चंदौली: चंदौली के साहुपूरी के पावर प्लांट में ट्रांसफार्मर वर्कशाप से निकले हुए स्क्रैप से तालाब के किनारे भीषण आग लग गयी. आग इतनी विकराल थी कि आस पास के लोग घरों से बाहर निकल गए. लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी जिसके बाद दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत साहुपूरी पावर प्लांट वर्कशाप में खराब और जले हुए ट्रांसफार्मर को बैंडिंग किया गया. बैंडिंग करने के बाद उसमें से निकले रद्दी ज्वलनशील सामान को वर्कशाप के समीप तालाब के किनारे फेंक दिया गया. अज्ञात कारणों से उस ज्वलनशील रद्दी के सामान में आग लग गई. जिसके बाद विभागीय कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने घण्टों मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


Meerut News: असम में एनकाउंटर में मारे गए मेरठ के गौ तस्कर अकबर बंजारा को लेकर उठ रहे हैं कई सवाल, असम पुलिस को AK-47 की तलाश




पूर्वांचल के सभी जिलों की होती है सप्लाई
आपको बता दें कि इस साहुपूरी पावर प्लांट से यूपी में पूर्वांचल के सभी जिलों में बिजली सप्लाई की जाती है. दरअसल, आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि आसपास के घनी बस्ती के इलाकों में आग पहुंचने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने सूझबूझ दिखाकर और अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पा लिया.


दो फायर बिग्रेड की टीम भेजी गई थी मौके पर
चंदौली जिले के चीफ फायर अधिकारी सुभाष सिंह का कहना है कि हमको सूचना मिली थी कि साहुपूरी के प्लाट में आग लग गयी है. हमने तुरन्त दो फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर भेज दी. जब टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि पावर प्लांट के बगल में तालाब के किनारे आग लगी है और आग बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. घण्टों कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.


यह भी पढ़ें-


UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, सभी सरकारी स्कूलों में होंगे वाईफाई, बायोमेट्रिक होगी हाजिरी