Chandauli News: चंदौली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 90 लाख की अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने हरियाणा से बिहार शराब तस्करी ले जा रहे एक कंटेनर को पकड़ा है जिसमें 502 पेटियां बरामद हुई है. पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) में पुलिस (Police) और स्वात टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. जहां पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है जिसे तस्करी करके हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस और स्वात टीम ने नेशनल हाईवे-2 पर आरती मिल के पास से एक कंटेनर को पकड़ा जिसमें अवैध रूप से शराब को तस्करी कर ले जाया जा रहा था. इस कंटेनर में कुल 502 पेटी छोटी-बड़ी बोतलें थी, इनकी कीमत 90 लाख रुपये बताई जा रही है.
90 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद
एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में शराब तस्करी करने वाले अपराधियों व माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सीओ सदर के निर्देशन में कोतवाली थाने की टीम और सर्विलांस की ज्वाइंट टीम ने बीती रात एक ऑपरेशन किया जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. हरियाणा नंबर का एक कंटेनर से पुलिस को 502 शराब की पेटियां यानी करीब 45सौ लीटर अवैध शराब बरामद हुई है.
इस अवैध शराब की कीमत बिहार में जाने के बाद लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश में लगी है कि इस अवैध शराब रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं.
बिहार जा रहा था कंटेनर
दरअसल बिहार में पिछले कई सालों से शराब बंदी लागू है. जिसकी वजह से यहां पर शराब पीना और बेचना सख्त मना है और इसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है. ऐसे में बिहार में अक्सर चोरी छुपे आसपास के राज्यों से शराब को तस्करी कर लाया जाता है. अक्सर प्रदेश में मिलावटी और जहरीली शराब के मामले भी सामने आते रहते हैं. बिहार में शराबबंदी होने की वजह से यहां चोरी-छुपे शराब बेची जाती है. यूपी का चंदौली जनपद बिहार की सीमा से सटा हुआ है जिसकी वजह से अक्सर यहां पिछले 1 साल में कई करोड़ की शराब को जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- PM Modi in Kedarnath: पहाड़ी कपड़ों में बाबा केदार के दर पर पीएम मोदी, तस्वीरों में सिर पर नजर आई हिमाचली टोपी