Chandauli News: खबर यूपी के जनपद चंदौली से है. यहां मुर्गा फार्म की आड़ में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री पर सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा है. जहां से बड़ी मात्रा में निर्मित नकली देशी शराब, सैकड़ों लीटर एथेनॉल, पैकेजिंग के सामान और क्यूआर कोड सहित पांच दो पहिया वाहन और तीन चार पहिया वाहन पुलिस ने बरामद किये हैं. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कोर्ट के अनुमति से इनकी संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया संपूर्ण की जाएगी.


बिहार में भी सप्लाई होती थी शराब


जानकारी के अनुसार सकलडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में पवन सिंह नामक व्यक्ति का मुर्गी फार्म था. जिसकी आड़ में पिछले कई वर्षों से अवैध देसी शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. यहां पर शराब बनाकर जनपद के सरकारी शराब की दुकानों के साथ-साथ बिहार में भी शराब की सप्लाई की जाती थी. शराब तस्कर सब्जी की गाड़ियों में शराब छुपाकर और मुर्गी फार्म के मुर्गी के बीच वाहन पर शराब छुपाकर बिहार ले जाकर बेचते थे. मुर्गा फार्म की आड़ में चल रहे शराब फैक्ट्री की सटीक सूचना सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह को मिली. जिस पर कई थानों की फोर्स सहित आबकारी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिशनपुरा गांव में पवन सिंह के मुर्गा फार्म पर छापा मारा.


kaushambi Bus Accident: कौशांबी में बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही थी बस


मौके से ये सामान बरामद


जहां पर 31 पेटी निर्मित नकली देसी शराब, लगभग 700 लीटर एथेनॉल स्प्रिट पैकेजिंग मशीन, हजारों की संख्या में सीसी-ढक्कन और क्यूआर कोड बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मौके पर 5 बाइक और तीन चार पहिया वाहन मिले हैं. जिसको सीज कर दिया गया है. विशुनपुरा गांव से छापेमारी के दौरान चार लोग पकड़े गए हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया है.


इनके खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सटीक सूचना पर शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. मामले में सरगना सहित चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है. पांच दोपहिया वाहन और तीन चार पहिया वाहन भी बरामद हुए हैं. पुलिस मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई कर रही है और सभी आरोपियों द्वारा गैरकानूनी तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों को जिला प्रशासन अटैच करेगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया यह लोग पुलिस लगी गाड़ियां लेकर चलते थे ताकि बिहार में इनको चेकिंग के दौरान कोई रोक ना सके. इसके साथ ही इस गैंग के ऊपर बिहार में भी शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत ना कर पाए.


ये भी पढ़ें-


Anti-Romeo Squad: यूपी में फिर से सक्रिय होगा एंटी रोमियो स्क्वॉड, सीएम योगी ने यूपी पुलिस को दिया ये निर्देश